अगर आप को भी पसंद है ब्लैक कॉफी तो आप हो सकते हैं साइकोपैथ
आमतौर पर कॉफी आप सभी को पसंद होगी. लेकिन अगर आप में से कोई बिना दूध के कॉफी पीना पसंद करता है, तो यह खबर उनके लिए है. हाल ही में ऑस्ट्रिया यूनिवर्सिटी ऑफ इंस्ब्रक में हुई एक स्टडी के मुताबिक, बिना दूध के कॉफी यानी ब्लैक कॉफी पीने वाले लोग साइकोपैथ हो सकते हैं. […]
आमतौर पर कॉफी आप सभी को पसंद होगी. लेकिन अगर आप में से कोई बिना दूध के कॉफी पीना पसंद करता है, तो यह खबर उनके लिए है. हाल ही में ऑस्ट्रिया यूनिवर्सिटी ऑफ इंस्ब्रक में हुई एक स्टडी के मुताबिक, बिना दूध के कॉफी यानी ब्लैक कॉफी पीने वाले लोग साइकोपैथ हो सकते हैं.
स्टडी के मुताबिक, ब्लैक कॉफी पीने की आदत के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है और साथ ही ब्लैक कॉफी पीने वाले और लोगों से भी दूर रहने की जरूरत है. इस स्टडी में बताया गया है कि जो लोग अपनी कॉफी को ब्लैक रखना पसंद करते हैं, वे स्वभाव से भी साइकोपैथ और सैडिस्टिक हो सकते हैं. यह स्टडी करीब 1000 लोगों की कॉफी पीने की आदतों को लेकर की गयी.