11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव कुमार का उपन्यास- मेरी 15 गर्लफ्रेंड्स जिन्होंने मुझे करोड़पति बना दिया

रांची : ‘मेरी 15 गर्लफ्रेंड्स जिन्होंने मुझे करोड़पति बना दिया’ यह उस उपन्यास का नाम है जिसे रांची के संजीव कुमार ने लिखा है. इस उपन्यास का उद्देश्य है युवाओं में बदलाव लाना. उपन्यास आज के युवाओं पर केंद्रित है जिसके माध्‍यम से लेखक ने युवा पीढ़ी को जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया […]

रांची : ‘मेरी 15 गर्लफ्रेंड्स जिन्होंने मुझे करोड़पति बना दिया’ यह उस उपन्यास का नाम है जिसे रांची के संजीव कुमार ने लिखा है. इस उपन्यास का उद्देश्य है युवाओं में बदलाव लाना. उपन्यास आज के युवाओं पर केंद्रित है जिसके माध्‍यम से लेखक ने युवा पीढ़ी को जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया है. साथ ही कैसे जीवन की समस्याओं को दूर किया जाये यह भी नयी पीढ़ी को समझाने की कोशिश की है.

यह उपन्यास 16 चैप्टर में है. पहले 15 चैप्टर में लव स्टोरी पढ़ने को मिलेगी. हर स्टोरी में एक लड़का एक लड़की से मिलता है और अंत में लड़की उसके लिए सबक छोड़ देती है. अंत का 16वां चैप्टर उपन्यास का क्लाइमेक्स है. इसमें स्टोरी का हीरो अपना खुद का कारोबार शुरू करता है और करोड़पति बन जाता है. जीवन की सच्ची खुशी की खोज करते-करते वह करोड़पति बन जाता है और कहता है कि कुछ लोग इतने गरीब हैं कि उनके पास केवल पैसा है. यह उपन्यास सभी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध है. उपन्यास का प्रकाशन नोटियनप्रेस ने किया है.

लेखक संजीव कुमार को जानिए : उपन्यास के लेखक संजीव कुमार की स्कूली शिक्षा देहरादून से पूरी की है. मॉडलिंग और पेंटिंग का भी शौक रखते हैं. मॉडलिंग में कई पुरस्कार जीत चुके हैं. 2017 के मिस्टर इंडिया के फाइनलिस्ट भी रह चुके हैं. पेंटिंग का भी शौक रखने वाले संजीव की पेंटिंग ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक को भेंट की जा चुकी है. ओड़िशा पर्यटन के आधिकारिक वेबसाइट पर भी उनकी पेंटिंग देखने को मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें