Research: वीडियो गेम खेलनेवाली लड़कियां इन मामलों में होती हैं लड़कों से अलग…
लंदन : वैसी लड़कियां जो वीडियो गेम खेलती हैं, उनमें विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित की पढ़ाई करने की संभावना गेम नहीं खेलने वाली लड़कियों कीतुलनामें तीन गुणा ज्यादा होती है. ब्रिटेन के सरे विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि 13-14 साल की वैसी लड़कियां जो एक सप्ताह में नौ घंटे से ज्यादा समय गेम […]
लंदन : वैसी लड़कियां जो वीडियो गेम खेलती हैं, उनमें विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित की पढ़ाई करने की संभावना गेम नहीं खेलने वाली लड़कियों कीतुलनामें तीन गुणा ज्यादा होती है.
ब्रिटेन के सरे विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने बताया कि 13-14 साल की वैसी लड़कियां जो एक सप्ताह में नौ घंटे से ज्यादा समय गेम खेलने में बिताती हैं, उनमें बाकी लड़कियों की अपेक्षा विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित जैसे विषयों की पढ़ाई करने की संभावना ज्यादा होती है.
हालांकि यही चीज लड़कों के बारे में नहीं कही जा सकती है. यह अध्ययन जर्नल ‘कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर’ में प्रकाशित हुआ है.