Study: बड़े शहरों में अजनबियों से विनम्र व्यवहार क्याें नहीं करते लोग?

वॉशिंगटन : बड़े शहरों में अजनबियों के बीच रहने से लोग दूसरों के प्रति विनम्र व्यवहार बंद कर देते हैं. यह खासकर उस वक्त होता है जब सहयोग का व्यवहार करने से सीधे तौर पर उनका कोई फायदा नहीं होता. अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि यूं तो इंसान ने दूसरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 4:57 PM

वॉशिंगटन : बड़े शहरों में अजनबियों के बीच रहने से लोग दूसरों के प्रति विनम्र व्यवहार बंद कर देते हैं. यह खासकर उस वक्त होता है जब सहयोग का व्यवहार करने से सीधे तौर पर उनका कोई फायदा नहीं होता.

अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि यूं तो इंसान ने दूसरों के प्रति विनम्र व्यवहार करना बहुत पहले सीख लिया था, लेकिन अजनबियों से मुखातिब होने पर वे सहयोग का व्यवहार करना जल्द भूल जाते हैं.

नेचर ह्यूमन बिहेवियर नाम की पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में इस सिद्धांत का समर्थन किया गया है कि हमारी सहकारी भावना हमारे विकास के अतीत को दर्शाती है.

मियामी यूनिवर्सिटी के शोधार्थी विलियम एच बी मैक्ऑलिफ ने कहा, जब हम छोटे समूहों में रहते हैं तो हम अपने सामाजिक हलके में हर व्यक्ति को जानते हैं और हम कभी नहीं जानते कि हमें मदद के लिए किसकी जरूरत पड़ जाये, लेकिन समय बीतने के साथ हमने खुद ही अपने हित में फैसला करना सीख लिया.

Next Article

Exit mobile version