एचआइवी रोकने में कारगर है ये गोली

लैंसेट एसआइवी मेडिकल जरनल के मुताबिक गिलिएड साइंसेज की गोली ट्रुवाडा (Truvada) के इस्तेमाल से गे और बाइसेक्शुअल पुरुषों में एचआइवी के नये केसेज में करीब एक तिहाई कमी आयी है. इस ट्रीटमेंट को प्री-एक्सपोजर प्रोफाइलैक्सिस या PrEP का नाम दिया गया है और इससे वायरस का ट्रांसमिशन रोका जा सकता है. कर्बी इंस्टीट्यूट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 8:32 AM
लैंसेट एसआइवी मेडिकल जरनल के मुताबिक गिलिएड साइंसेज की गोली ट्रुवाडा (Truvada) के इस्तेमाल से गे और बाइसेक्शुअल पुरुषों में एचआइवी के नये केसेज में करीब एक तिहाई कमी आयी है.
इस ट्रीटमेंट को प्री-एक्सपोजर प्रोफाइलैक्सिस या PrEP का नाम दिया गया है और इससे वायरस का ट्रांसमिशन रोका जा सकता है. कर्बी इंस्टीट्यूट के एंड्रयू का कहना है कि यह एंटीवायरल गोली सिडनी और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे हिस्सों में हजारों लोग रोजाना ले रहे हैं, इससे नये मामले में जबर्दस्त कमी देखी जा रही है.
अगर टारगेट करके बचाव का उपाय हो, तो इसे खत्म करने में सफलता मिल सकती है. नीले रंग की ओवल शेप की गोली टेनोफोविर, डिसोप्रोक्सिल और एमट्रिसिटाबीन दवाओं की फिक्स डोज का कॉम्बिनेशन है.

Next Article

Exit mobile version