डेकोरेटिव लाइट: सज गया है दिवाली का बाजार, झूमर, वॉल लाइट और लड़ियां मोह रही मन
-जगमग होगी दिवाली, घर होगा रोशन रांची: डेकोरेटिव लाइट से राजधानी का बाजार सज गया है. इन लाइट्स ने दिवाली बाजार की रौनक बढ़ा दी है. रंग बिरंगी और अलग-अलग तरह की लाइट सबका मन मोह रही है. झूमर हो या हैंगिंग लाइट या लड़ियां सबकी डिमांड है. घर को अंदर से लेकर बाहर तक […]
-जगमग होगी दिवाली, घर होगा रोशन
रांची: डेकोरेटिव लाइट से राजधानी का बाजार सज गया है. इन लाइट्स ने दिवाली बाजार की रौनक बढ़ा दी है. रंग बिरंगी और अलग-अलग तरह की लाइट सबका मन मोह रही है. झूमर हो या हैंगिंग लाइट या लड़ियां सबकी डिमांड है. घर को अंदर से लेकर बाहर तक सजाने के लिए बेहतरीन और अनोखी लाइट के कलेक्शन उपलब्ध हैं. इससे हमारी दिवाली जगमग होगी.
एलइडी लाइट की बढ़ी डिमांड
आज कल एलइडी लाइट को लेकर ग्राहक काफी जागरूक हो गये हैं. जब से सरकार ने एलइडी के महत्व से लोगों को रूबरू कराया है तब से लोग घरों में एलइडी लाइट ही लगाना पसंद कर रहे हैं. अब 100 वाट का बल्ब का काम 10 वाट का एलइडी कर देता है. इसलिए लोग इसे ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसकी डिमांड इतनी बढ़ गयी है कि इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स में भी एलइडी का प्रयोग होने लगा है.
राइस, मिर्ची और दीया लाइट की बढ़ी है डिमांड
दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष चाइनीज लाइट का क्रेज नहीं है. लोग इंडियन लाइट लेना ही पसंद कर रहे हैं. बेशक चाइनीज लड़ियां सस्ती दर पर उपलब्ध हो जाती हैं, लेकिन अपने देश में बनने वाली लड़ियां सबको ज्यादा भा रही है. इस दिवाली राइस लाइट, मिर्ची लाइट और दीया लाइट सबसे ज्यादा डिमांड में है. खास बात यह है कि पहले बल्ब वाली लड़ियां बनती थी, अब लड़ियों में भी एलइडी लाइट का प्रयोग होने लगा है.
झूमर कर रहा सबको आकर्षित
दुकानदारों का कहना है कि झूमर भी एलइडी में बनने लगा है, इसलिए झूमर की डिमांड भी बढ़ गयी है. आज-कल सेरामिक ग्लास और वुडेन लाइट भी पसंद की जा रही है. झूमर के भी कई पैटर्न बनने लगे हैं. पहले क्रिस्टल, कांच आदि में झूमर बनते थे़ अब मेटल में झूमर बनने लगे है़ं इसमें लाइट की कलाकारी देखते बन रही है. लोग इन लाइट्स को काफी पसंद कर रहे हैं.
वॉल लाइट, लिविंग रूम लाइट और फ्लोर लैंप
दिवाली के इस खास मौके के लिए वॉल लाइट की पेशकश की गयी है. यह घर को कलरफुल लुक दे रही है. दीवार के रंगों के अनुरूप वॉल लाइट लगायी जा सकती है. लिविंग रूम के लिए फ्लोर लैंप का चलन फिर बढ़ा है. गार्डेन लाइट अब सोलर हो गयी है. इसलिए गार्डेन लाइट की भी डिमांड बढ़ी है. लाइटवाले फ्लावर लाइट पॉट पसंद किये जा रहे हैं. लाल, पीले, हरे और मल्टीकर्ल्स की लाइट पॉट को फ्लावर का लुक देती है.