जापानी लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस पानी का करते है इस्तेमाल, ऐसे बेजान त्वचा से पायें छुटकारा

भारती तनेजा चावल का पानी सौंदर्य के लिए बहुत ही लाभकारी है़ जापानी लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करते है़ चावल के पानी में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा के कारण यह त्वचा की नमी बरकरार रखता है़ इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है़ चेहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2018 10:44 AM
भारती तनेजा
चावल का पानी सौंदर्य के लिए बहुत ही लाभकारी है़ जापानी लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस पानी का इस्तेमाल करते है़ चावल के पानी में मौजूद प्रोटीन, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा के कारण यह त्वचा की नमी बरकरार रखता है़ इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है़ चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां दूर होती है़ं
इसके अलावा माड़ से त्वचा में कसावट आती है और पोर्स टाइट होते हैं. इन खूबियों के चलते यह पानी एक अच्छा क्लींजर भी है. त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए इसे अलग-अलग तरीके से पैक, स्किन टोनर आदि की तरह इस्तेमाल किया जाता है. यह त्वचा को प्राकृतिक चमक देने के साथ-साथ उसे स्वस्थ भी रखता है. चावल के पाउडर का इस्तेमाल स्क्रब की तरह भी किया जाता है. जानते हैं कि चावल का पानी किस तरह से ब्यूटी टॉनिक का काम करता है़
बेजान त्वचा से छुटकारा
चेहरे की बेजान त्वचा से छुटकारा पाने के आप चावल को बिना उबाले या फिर उबालने के बाद छान कर निकाले गये इसके माड़ को भी ठंडा करके फेसवॉश की तरह यूज कर सकते हैं. चेहरे की सफाई के लिए इस पानी को चेहरे पर लगा कर पांच मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. उसके 10 मिनट बाद चावल के पानी से ही अपना चेहरा धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें. आपका चेहरा डीप क्लीन हो जायेगा और आपके चेहरे पर चमक आ जायेगी. सप्ताह में दो बार इस प्रयोग से चेहरे की रंगत निखरने लगेगी.
स्किन टोनर
चावल का पानी एक बेहतरीन प्राकृतिक स्किन टोनर है. इससे त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है. हर रोज़ इस टोनर से चेहरा साफ करें.
एग्जिमा से राहत
पानी में चावल को उबाल कर ठंडा कर लें. इससे एग्जिमा वाली जगह को धोएं. बहुत जल्द ही आपको इस समस्या से राहत मिल जायेगी.
रोम छिद्रों को कर देता है बंद
खुले हुए रोम छिद्रों को बंद करने के लिए भी चावल का पानी बेस्ट टॉनिक है. रूई के फाहे को चावल के पानी में भिगो कर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद अपने चेहरे को धो लें. कील-मुहांसों और दाग-धब्बों के लिए भी यह एक बेहतरीन सॉल्यूशन है़
सनबर्न करें दूर
तेज धूप के कारण हुए सनबर्न से चेहरे पर जलन हो रही है, तो इसके लिए चावल का पानी बहुत कारगर है. इसके लिए चावल के पानी से मुंह धोएं.
बालों को मजबूती
अगर आपके बाल पतले और बेजान हैं, तो उन्हें चावलों के पानी से बालों को धोएं. इससे बाल घने होंगे और उनकी चमक भी बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version