profilePicture

Good News: ब्रेन कैंसर को फैलने से रोकेगी यह नयी दवा

वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा की खोज की है जो सबसे भयावह किस्म के मस्तिष्क कैंसर ग्लिओब्लास्टोमा को फैलने से रोक सकती है. वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और अमेरिका में स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि हमारे शरीर में जो उत्तक होते हैं, उनका ज्यादातर हिस्सा द्रव्य के रूप में होता है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 4:10 PM
an image

वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा की खोज की है जो सबसे भयावह किस्म के मस्तिष्क कैंसर ग्लिओब्लास्टोमा को फैलने से रोक सकती है.

वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और अमेरिका में स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि हमारे शरीर में जो उत्तक होते हैं, उनका ज्यादातर हिस्सा द्रव्य के रूप में होता है.

यह द्रव्य कोशिकाओं के इर्द-गिर्द घूमता है और शरीर के सामान्य काम के लिए आवश्यक होता है. कई मामलों में यह द्रव्य नुकसान भी पहुंचा सकता है.

ग्लिओब्लास्टोमा में इस द्रव्य का दाब बहुत अधिक हो जाता है, जिसके कारण द्रव्य और तेजी से घूमता है और कैंसर कोशिकाओं पर फैलने का दबाव बनाता है.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, कैंसर के सामान्य उपचार में हो सकता है कि यह द्रव्य और तेजी से घूमने लगे. उन्होंने एक दवा का इस्तेमाल किया ओर पाया कि वह द्रव्य के बहाव के प्रति कैंसर कोशिकाओं के इस व्यवहार को रोक सकती है. इस दवा का नाम एएमडी3100 है.

Next Article

Exit mobile version