टोरंटो : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आकर्षक दिखने वाले अपने दोस्तों की तस्वीरों को अक्सर लाइक करने या उन पर कमेंट करने वाली लड़कियों के अपने खुद के रूप-रंग को लेकर बुरा महसूस करने की आशंका ज्यादा होती है.
वैज्ञानिकों ने एक नये शोध में ऐसा दावा किया है.
कनाडा की यॉर्क यूनिवर्सिटी की एक टीम के शोध में देखा गया कि लड़कियां ऑनलाइन दिखने वाली तस्वीरों के साथ किस तरह से पेश आती हैं, उससे इस बात पर बहुत प्रभाव पड़ता है कि वह अपनी खुद की काया के बारे में क्या सोचती हैं.
बॉडी ईमेज पत्रिका में प्रकाशित हुए शोध में 18 से 27 साल की लड़कियों को केंद्र में रखा गया जिन्होंने उन लोगों की तस्वीरों को लाइक या कमेंट किया जिन्हें वह अपने से ज्यादा आकर्षक मानती हैं. यॉर्क की एसोसिएट प्रोफेसर जेनिफर मिल्स ने कहा, “ये परिणाम दिखाते हैं कि वयस्क युवा लड़कियां अपनी काया को लेकर ज्यादा असंतुष्ट महसूस करती हैं.”