अश्वनी कुमार राय
पटना : घर की रौनक बढ़ाने और उसे महकाने के लिए फूल-पौधें का अहम योगदान होता है. कुछ फूल-पौधे सिर्फ घर को महकाने और सुदंर बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं. यह कहना है कदम कुआं की उषा सिन्हा का.
वे कहती हैं कि मुझे गार्डन का शौक हमेशा से रहा है. बचपन से ही फूल-पौधे पर ध्यान देते रही हूं, लेकिन बीच में फ्लैट में जगह की कमी के कारण पसंद की गार्डन नहीं रख पायी, लेकिन अब टैरेस गार्डन लगाने के बाद मैं बहुत खुश हैं. यहां गार्डन छत पर है. इसलिए मेहनत ज्यादा करनी होती है. उषा कहती हैं कि हमारे गार्डन में घास भी जमी हुई है, ताकि सुबह या शाम छत पर वॉकिंग किया जा सके. हमने अपने गार्डन में इटैलियन घास भी लगाया है. हमारे गार्डन में अमरूद, पपीता व अन्य तरह के पेड़-पौधे हैं. इसके अलावा कई प्रकार के फूल हैं, जो मौसम के अनुसार खिलते हैं.
सात साल से कर रही हूं अपने गार्डन की सेवा
वैसे तो आज के इस जमाने में घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की चीजें मौजूद है, जिससे घर की खूबसूरती को बढ़ा सके, लेकिन घर की असली खूबसूरती गार्डन से होती है. क्योंकि गार्डन से घर का वातावरण भी शुद्ध होता है. अभी के समय में फ्लैट कल्चर ज्यादा है.वहीं कई लोग जगह की कमी के कारण बालकोनी में भी गार्डन का जगह बना लेते हैं. उन्होंने बताया कि मेरा गार्डन पूरे छत पर है. इसलिए करीब 50 की मात्रा में पेड़-पौधे लगे हुए हैं. सभी को ज्यादा से ज्यादा समय देना होता है. जरूरत के अनुसार खाद और पानी भी देना होता है, ताकि सही मात्रा में पौधे की बढ़ोतरी हो और घर की गार्डन खिला हुआ दिखे. गार्डन में कई ऐसे पौधे होते हैं, जो नाजुक होते हैं ऐसे पौधों पर विशेष ध्यान देना होता है.