अब पुरुषों को नसबंदी कराने की जरूरत नहीं, मेल कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन ही काफी है
अच्छी खबर है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन तैयार किया कर लिया है. यानी पुरुषों को अब नसबंदी की जरूरत नहीं होगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की अगुवाई में क्लिनिकल ट्रायल भी पूरा हो चुका है. आइसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ आरएस शर्मा ने बताया कि यह रिवर्सिबल इनबिशन ऑफ […]
अच्छी खबर है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने पुरुषों के लिए एक कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन तैयार किया कर लिया है. यानी पुरुषों को अब नसबंदी की जरूरत नहीं होगी. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की अगुवाई में क्लिनिकल ट्रायल भी पूरा हो चुका है. आइसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ आरएस शर्मा ने बताया कि यह रिवर्सिबल इनबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेंस है, जिसकी सफलता दर 95 फीसदी से अधिक है.
इंजेक्शन 13 वर्षों तक प्रभावी रहेगा. आइआइटी खड़गपुर के वैज्ञानिक डॉ एसके गुहा ने दवा की खोज की. जिन दो नसों में स्पर्म ट्रैवल करता है, उन्हीं में इंजेक्शन दिया जाता है, जिसके बाद निगेटिव चार्ज होने लगता है और स्पर्म टूट जाता है, जिससे गर्भ नहीं ठहरता.