शादी के सीजन और ट्रेडिशनल ज्वेलरी
अश्वनी कुमार राय फैशन के इस जमाने में हर चीज में लेटेस्ट डिजाइन और फैशन की डिमांड में है. इन दिनों वेडिंग सीजन में ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी ऑन डिमांड है. खास कर शादी ब्याह के मौके पर दुल्हन नयी डिजाइन के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल डिजाइन की ब्राइडल ज्वेलरी पहनना पसंद कर रही है. […]
अश्वनी कुमार राय
फैशन के इस जमाने में हर चीज में लेटेस्ट डिजाइन और फैशन की डिमांड में है. इन दिनों वेडिंग सीजन में ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी ऑन डिमांड है. खास कर शादी ब्याह के मौके पर दुल्हन नयी डिजाइन के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल डिजाइन की ब्राइडल ज्वेलरी पहनना पसंद कर रही है. ऐसे में ज्वेलरी शॉप में ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी को मॉर्डन तरीके से बना रखा गया है. इस बारे में शहर के कई ब्रांडेड व नॉन ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप ओनर ने बताया कि इस नये जमाने में भी कई दुल्हन पुरानी पारंपरिक डिजाइन की ज्वेलरी पसंद कर रही है. गले का हार या फिर कमर धनी और कंगन इनका ट्रेडिशनल लुक लोगों को ज्यादा भा रहा है. बेली रोड की पूजा कहती हैं कि मुझे हमेशा से ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी पसंद है. खास कर ऐसे ओकेजन पर फंकी ज्वेलरी और फैशनेबल ज्वेलरी नहीं अच्छी लगती है. इसलिए मैंने ब्राइडल ज्वेलरी में इन्हीं डिजाइन को पसंद किया है.
लाइट वेट ज्वेलरी की मांग
सोने की कीमत में आये दिन उतार-चढ़ाव आते हैं. इस कारण इस समय लाइट वेट की ज्वेलरी में भी फैंसी ज्वेलरी उपलब्ध है. इस बारे में सोने का हार पसंद कर रही बोरिंग रोड की रूबी कहती हैं कि पहले सोना सस्ता था, लेकिन अब महंगा है. इसलिए अब सोने की हेवी ज्वेलरी खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसलिए लाइट वेट में सोने की फैंसी ज्वेलरी पसंद कर रही हूं. ऐसे में मार्केट में अब लाइट वेट की में तरह-तरह की ज्वेलरी की डिजाइन उपलब्ध है. इसलिए फैंसी ज्वेलरी हो या ट्रेडिशनल ज्वेलरी हर कोई खरीद सकते हैं, जिसमें हार से लेकर कंगन तक की डिजाइन बिल्कुल नया है. इसे लोग आसानी से खरीद सकते हैं. इन दिनों कुंदन का सेट और एंटिक ज्वेलरी भी पसंद आ रही है. ऐसी ज्वेलरी हर किसी की पहली पसंद बनते जा रही है. इसलिए कई लोग रेडीमेड ज्वेलरी खरीद रहे हैं, तो वही कई लोग अपनी पसंद की ज्वेलरी ऑर्डर दे कर बनवा रहे हैं.