11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े साइज की इयरिंग ऑन न्यू ट्रेंड

अश्वनी कुमार रायपटना : फैशन के इस दौर में हर कोई लेटेस्ट फैशन के साथ अपडेट रहना चाहता है. ऐसे में हम महिलाओं या लड़कियों की बात करें, तो वे किसी भी फैशन से पीछे नहीं रहती हैं. चाहे वह ड्रेस हो या ज्वेलरी. इसलिए इन दिनों फंकी ज्वेलरी के साथ-साथ बड़े साइज की इयरिंग […]

अश्वनी कुमार राय
पटना
: फैशन के इस दौर में हर कोई लेटेस्ट फैशन के साथ अपडेट रहना चाहता है. ऐसे में हम महिलाओं या लड़कियों की बात करें, तो वे किसी भी फैशन से पीछे नहीं रहती हैं. चाहे वह ड्रेस हो या ज्वेलरी. इसलिए इन दिनों फंकी ज्वेलरी के साथ-साथ बड़े साइज की इयरिंग न्यू ट्रेंड में दिख रही है. पार्टी, फेस्टिवल का या फिर वेंडिंग सीजन में बड़े साइज का झुमका, बाली या अन्य फंकी डिजाइन की इयरिंग पसंद की जारी है. इसमें ट्रेडीशनल डिजाइन भी शामिल है, जिसे आज के नये फैशन के साथ शामिल किया जा रहा है. इस बारे में बोरिंग रोड की प्रेरणा और उनके फ्रेंड्स ने बताया कि पहले दिल्ली और अन्य मेट्रो सिटी में बड़े-बड़े साइज के इयरिंग मिलते थे, लेकिन अब पटना में भी न्यू ट्रेंड बनते जा रहे हैं. कानों में ऐसे डिजाइन की इयरिंग खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. ब्राइडल ज्वेलरी में भी बड़ी इयरिंग, नथ जैसी ज्वेलरी बड़े साइज में पसंद की जा रही है.

गोल्ड से लेकर मेटल में बनी है इयरिंग
बड़े साइज की इयरिंग की बात करें, तो इन दिनों गोल्ड से लेकर मेटल तक में ऐसी इयरिंग मिल रही है. इसलिए वेडिंग सीजन में भी कई लोग गोल्ड का ऑर्डर दे कर बड़े साइज की इयरिंग बनवा रहे हैं. साथ ही कई स्टोर में भी मेटल की इयरिंग मिल रही है, जिसमें तरह-तरह की ट्रेडीशनल डिजाइन उपलब्ध है. इतना ही नहीं ऐसी इयरिंग में राधे-कृष्ण की मूर्ति, मोर, गणेश या अन्य डिजाइन की खरीदारी हो रही है. इन दिनों शहर के कई चौक-चौराहों पर भी इयरिंग की दुकानें सज रही है. ये अलग-अलग रेट में उपलब्ध हैं. इसकी खरीदारी कर रही पाटलिपुत्र की सोनिया कहती हैं कि हमेशा फैशन के साथ चलना चाहिए. इन दिनों इयरिंग के साथ-साथ मांग का टीका और नोज पिन भी बड़े साइज में उपलब्ध है. इन चीजों की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसी चीजें मोती, सिल्वर और ब्लैक मेटल में भी बनायी जा रही है. पटना में कई ऐसी दुकानें है, जहां दिल्ली, कोलकाता और मुंबई से ऐसी ज्वेलरी मंगायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें