International Womens Day : पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की सैलरी 19 प्रतिशत कम

नयी दिल्ली : देश में लिंग के आधार पर वेतन में अंतर अब भी काफी बड़ा है. महिलाओं का वेतन पुरुषों के मुकाबले 19 प्रतिशत कम है. मॉन्स्टर वेतन सूचकांक (एमएसआइ) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लिंग के आधार पर सैलरी में अंतर 19 प्रतिशत है. यहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 46.19 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 9:57 AM

नयी दिल्ली : देश में लिंग के आधार पर वेतन में अंतर अब भी काफी बड़ा है. महिलाओं का वेतन पुरुषों के मुकाबले 19 प्रतिशत कम है. मॉन्स्टर वेतन सूचकांक (एमएसआइ) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लिंग के आधार पर सैलरी में अंतर 19 प्रतिशत है. यहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 46.19 रुपये अधिक वेतन मिलता है.

वर्ष 2018 में प्रति घंटे के हिसाब से मर्दों का सकल वेतन 242.49 रुपये रहा, जबकि महिलाओं का वेतन 196.3 रुपये. क्षेत्रों के आधार पर सैलरी में सबसे अधिक अंतर यानी 26 प्रतिशत सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) और संबद्ध क्षेत्रों में देखा गया. वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को 24 प्रतिशत अधिक वेतन मिला.

आमतौर पर महिलाओं के लिए मुफीद माने जाने वाले सोशल वर्क, देखभाल सेवाएं और हेल्थ सर्विस सेक्टर में भी पुरुषों का वेतन महिलाओं से 21 प्रतिशत अधिक पाया गया. लिंग के आधार पर वेतन में सबसे कम अंतर वित्तीय सेवा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को दो प्रतिशत अधिक वेतन प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version