Anny Divya: सबसे युवा Boeing Pilot बनीं LinkedIn Influencer

नयी दिल्ली : Boeing 777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला पायलट एनी दिव्या शुक्रवार को पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन की वैश्विक प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल हो गई. दिव्या भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के जिस प्रतिष्ठित समूह का हिस्सा बनी हैं, वह लिंक्डइन के प्रभावशाली लोगों से जुड़े कार्यक्रम का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 9:01 PM

नयी दिल्ली : Boeing 777 उड़ाने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की महिला पायलट एनी दिव्या शुक्रवार को पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन की वैश्विक प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल हो गई.

दिव्या भारतीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के जिस प्रतिष्ठित समूह का हिस्सा बनी हैं, वह लिंक्डइन के प्रभावशाली लोगों से जुड़े कार्यक्रम का एक हिस्सा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिल गेट्स, प्रियंका चोपड़ा, ओफ्रा विनफ्रे, सचिन तेंदुलकर और किरण मजूमदार शॉ समेत अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हैं.

LinkedIn ने विज्ञप्ति में कहा, लिंक्डइन की प्रभावशाली शख्सियत के रूप में आज वह दुनिया भर में लिंक्डइन के 61 करोड़ सदस्यों और भारत में 5.5 करोड़ सदस्यों के साथ अपनी कहानी साझा कर सकती हैं कि कैसे उन्होंने पुरुष-प्रधान पेशे में सफल होने के लिए सामाजिक और भाषायी बाधाओं तथा पारिवारिक दबाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

दिव्या ने 2017 में बोइंग 777 विमान उड़ाकर इतिहास रचा था. वह बोइंग उड़ाने वाली सबसे युवा पायलट बनी थीं. लिंक्डइन इंडिया के कंट्री प्रमुख महेश नारायणन ने कहा, एनी दिव्या के पास एक मजबूत आवाज है जो कि हमारे सदस्यों को अपनी ‘ड्रीम जॉब’ के लिए प्रेरित करेगी. हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं, ऐसे हम लिंक्डइन पर प्रभावशाली हस्ती के रूप में उनके शामिल होने का स्वागत करते हैं.

दिव्या ने लिंक्डइन पर अपनी पहली पोस्ट में साझा किया था कि कैसे उनके सपोर्ट सिस्टम ने उन्हें अपने सपनों की नौकरी की दिशा में आगे बढ़ने में मदद की और कैसे दृढ़ता और कड़ी मेहनत ने उन्हें सफलता तक पहुंचाया. विमानन क्षेत्र एक पुरुष प्रधान उद्योग है. दिव्या ने कहा कि विमानन क्षेत्र और उन क्षेत्रों जहां महिलाएं काम नहीं करती हैं, उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए बहुत काम करना होगा.

Next Article

Exit mobile version