Loading election data...

इस बार गर्मियों में अपनाएं शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी का फैशन

प्रियंका चतुर्वेदी फिलहाल कुछ समय से अपने राजनीतिक बयानों और शिवसेना पार्टी ज्वॉइन करने को लेकर सुर्खियों में हैं. जो लोग प्रियंका को करीब से जानते हैं, वे यह मानते हैं कि प्रियंका ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का रियल कॉम्बिनेशन हैं. जितनी बेबाकी से वह राजनीतिक गलियारों में अपनी राय प्रकट करने के लिए जानी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 7:51 AM
प्रियंका चतुर्वेदी फिलहाल कुछ समय से अपने राजनीतिक बयानों और शिवसेना पार्टी ज्वॉइन करने को लेकर सुर्खियों में हैं. जो लोग प्रियंका को करीब से जानते हैं, वे यह मानते हैं कि प्रियंका ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का रियल कॉम्बिनेशन हैं. जितनी बेबाकी से वह राजनीतिक गलियारों में अपनी राय प्रकट करने के लिए जानी जाती हैं, उतने ही आत्मविश्वास से वह ट्रेंडी फैशन और स्टाइल को भी कैरी करती हैं. कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में ट्राइ करना चाहिए. आप चाहें, तो इस गर्मी में प्रियंका के स्टाइल स्टेटमेंट को अपना कर खुद को भीड़ से अलग प्रस्तुत कर सकती हैं. जानिए कैसे.
स्मार्ट ब्लैक
इस टाइट फीटिंग कट स्लीप टॉप और पैंट में प्रियंका बेहद स्मार्ट दिख रही हैं. आप भी चाहें तो अपनी फैमिली या फिर अपने स्पेशल वन के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए इसे कैरी कर सकती हैं.
गर्मी में कूल-कूल
जलती-सुलगती गर्मी के मौसम में यह सिंपल कॉटन कुर्ती और पलाजो पैंट न सिर्फ कूल एंड कंफर्टेबल है, बल्कि यह आपको डिसेंट अपीयरेंस भी देगा.
वन पीस
यदि नाइट पार्टी में जाना हो, तो आप प्रियंका की तरह गोल्डन वन पीस को कैरी कर सकती हैं. इसमें न सिर्फ आप स्मार्ट और बोल्ड दिखेंगी, बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देगा.
कैजुअल्स
विशेष अवसरों पर भले ही हैवी ड्रेस कैरी करें, पर सामान्य अवसरों पर खास कर जब दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाना हो, तब जींस या शॉट्स के साथ टीशर्ट या शर्ट कैरी करना आपको कंफर्ट देगा. इससे आप फ्री होकर नयी जगह को एक्सप्लोर कर पायेंगे.
ट्रेडिशनल वेयर
प्रियंका राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक या शादी-ब्याह जैसे पारिवारिक अवसरों पर साड़ी, सलवार-कुर्ता जैसे ट्रेडिशनल वेयर कैरी करना पसंद करती हैं. ऐसे मौकों पर चौड़े बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी विद मैचिंग ब्लाऊज उनकी पहली च्वॉइस है.

Next Article

Exit mobile version