जीवनसाथी की तलाश में कम, ब्यॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड की तलाश में ज्यादा हैं भारतीय
नयी दिल्ली : शादी के बाद प्यार या प्यार के बाद शादी, पेचिदा सवाल है ना. गूगल का सर्वे इस सवाल का जवाब दे रहा है. जैसे – जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है लोगों का मिलना, बात करना आसान हो रहा है. शायद यही कारण है कि लोग जीवनसाथी से ज्यादा एक गर्लफ्रेंड की […]
नयी दिल्ली : शादी के बाद प्यार या प्यार के बाद शादी, पेचिदा सवाल है ना. गूगल का सर्वे इस सवाल का जवाब दे रहा है. जैसे – जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है लोगों का मिलना, बात करना आसान हो रहा है. शायद यही कारण है कि लोग जीवनसाथी से ज्यादा एक गर्लफ्रेंड की तलाश करते हैं. हाल में ही भारत में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आयी है. गूगल की तरफ से ‘ईयर इन सर्च-इंडिया : इनसाइट्स फॉर ब्रैंड्स’ ने एक सर्वे किया जिसमें यह बात सामने आयी है कि लोग शादी करके जीवन भर किसी का साथ निभाने से ज्यादा एक दोस्त की तलाश में रहते हैं.
सर्वे बताता है कि इंटरनेट पर डेटिंग एप्स की मांग और इस्तेमाल दोनों बढ़ी है. इसमें 40 फीसद की बढोत्तरी दर्ज की गयी है इसकी तुलना में मैट्रिमनियल साइट्स के जरिए इंटरनेट पर शादी का रिश्ता तलाशने में सिर्फ 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. विशेषज्ञ तो यहां तक मानते हैं कि जिस गति से यह ट्रेंड बढ़ रहा है एक वक्त आयेगा जब लोग जीवनसाथी की कम डेटिंग एप्स के जरिये ही साथी की तलाश करेंगे. सिर्फ गूगल का सर्वे ही नहीं भारत मैट्रिमनी की फरवरी में की गई स्टडी भी यही बात सामने लाती है. इस सर्वे में शामिल 6 हजार भारतीयों में से 92 प्रतिशत का कहना था कि वे प्यार की तलाश में हैं. जाहिर है लोग पहले प्यार की तलाश करते हैं फिर शादी का मन बनाते हैं.
यह सर्वे और भी कई तरह के बात सामने लाता है जिसमें प्यार का इजहार करने के लिए 24 प्रतिशत भारतीय शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, 21 प्रतिशत रोमांटिक डिनर के जरिए प्यार का इजहार करते हैं, 34 प्रतिशत गिफ्ट्स देकर जबकी 15 प्रतिशत भारतीय रोमांटिक हॉलिडे की प्लानिंग करके अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं. एक और हैरान करने वाली बात यह थी कि सिर्फ डेटिंग कपल्स ही वैलंटाइन डे नहीं मनाते बल्कि सर्वे में शामिल 86 प्रतिशत लोगों का कहना था कि वे शादी के बाद भी वैलंटाइंस डे मनाना चाहते हैं.