शादी सीजन: दीपिका और अनुष्का का लुक अपना रहीं दुल्हनें, दूल्हे की शेरवानी भी खास
लगन के खूबसूरत कलेक्शन से राजधानी का बाजार हो चुका है गुलजाररांची : लगन का सीजन शुरू हो चुका है़ दूल्हे-दुल्हन की शाॅपिंग शुरू है. बाजार भी लगन के खूबसूरत कलेक्शन से गुलजार है. दुल्हनों के लिए ट्रेडिशनल, डिजाइनर लहंगा और साड़ियां पेश की जा रही है़ दूल्हे के लिए भी एक से बढ़कर एक […]
लगन के खूबसूरत कलेक्शन से राजधानी का बाजार हो चुका है गुलजार
रांची : लगन का सीजन शुरू हो चुका है़ दूल्हे-दुल्हन की शाॅपिंग शुरू है. बाजार भी लगन के खूबसूरत कलेक्शन से गुलजार है. दुल्हनों के लिए ट्रेडिशनल, डिजाइनर लहंगा और साड़ियां पेश की जा रही है़ दूल्हे के लिए भी एक से बढ़कर एक कलेक्शन लाये गये हैं. समर सीजन को लेकर दूल्हे-दुल्हन के ब्राइडल कलेक्शन का ट्रेंड भी चेंज हुआ है़ दुल्हन में लहंगे का क्रेज है. ब्राइडल साड़ियों को भी खूब पसंद किया जा रहा है़ वहीं दूल्हे के लिए इंडो वेस्टर्न की जगह शेरवानी ने ले ली है़ मौसम को देखते हुए दूल्हे-दुल्हन के बीच लाइट वेट कलेक्शन ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
दुल्हनों के लिए फैंसी साड़ियों की भी पेशकश
अभी साउथ की धर्मावरम और कांजीवरम ब्राइडल साड़ियों का क्रेज है़ जब से सेलिब्रिटीज अपनी शादी पार्टी में साड़ियों में दिखने लगी हैं, तब से दुल्हनों के बीच भी साड़ियों का क्रेज बढ़ गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा के लुक को अपना रही है़ं वहीं इस समय दुल्हनों के लिए फैंसी साड़ियों की भी पेशकश की गयी है़ इसमें पिंक, मोव, ग्रीन और रेड जैसे कलर चल रहे है़ं कंट्रास्ट कंबीनेशन के साथ गाेल्ड और सिल्वर जरी वर्क किया जा रहा है़ एक बार फिर बनारसी साड़ियों का ट्रेंड आया है़ अब इस सीजन एक बार फिर बनारसी जाल वर्क की साड़ियों का क्रेज बढ़ा है़ बूटी वर्क को खूब पसंद किया जा रहा है़ इसकी कीमत 10 से 50 हजार रुपये के बीच है.
गोटेदार लहंगा और सिल्वर थ्रेड वर्क
दुल्हनों के लिए जरी, सितारा के साथ-साथ गोटेदार वर्क के लहंगे का ट्रेंड है़ इसमें सिल्वर और गोल्डेन थ्रेड वर्क किया जा रहा है़ इस समय सिल्वर थ्रेड वर्क ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लहंगे के लिए पिंक, ऑरेज, फिरोजी को ब्राइडल कलर बनाया गया है़ कंट्रास्ट के साथ मल्टी कर्लस का कंबीनेशन दिया जा रहा है़ लहंगे को मल्टी वर्क का टच देकर फैंसी लहंगा भी दुल्हनों के लिए बनाया जा रहा है़ रांची के बाजार में बनारस, साउथ, मुंबई, दिल्ली और सूरत से लहंगे बनकर आ रहे है़ं इसकी रेंज लगभग 8000 से लेकर एक लाख रुपये तक है.
दूल्हों में शेरवानी का क्रेज
इस समर सीजन में दूल्हे के लिए शेरवानी को खास लुक दिया गया है़ फैंसी वर्क के कुर्ता बनाया गये है़ वहीं सिल्क, जकार्ड की डिजाइनर शेरवानी डिजाइन की गयी है. इसमें धोती पैटर्न की शेरवानी ज्यादा चल रही है. शेरवानी के साथ धोती-पैंट को पेश किया जा रहा है़ इस समय दूल्हे के लिए डार्क शेड के साथ लाइट शेड भी चल रहे है़ मैरुन, मोव, डार्क ब्लू, रॉयल ब्लू, पिस्टल मोव और नये कलर्स का क्रेज है़ बाजार में दूल्हे के लिए शेरवानी के कलेक्शन 10000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं.
समर सीजन को लेकर ब्राइडल कलेक्शन का ट्रेंड चेंज
डिजाइनर बना रहे हैं फ्रिल्स वाले ट्रेंडी लहंगे
फैशन डिजाइनर प्रियंका शर्मा बताती हैं कि ब्राइडल कलेक्शन के लिए पिच, पिंक, ऑरेंज, ऑलिव ग्रीन जैसे कलर का ट्रेंड है़ दुल्हनों को खास लुक देने के लिए लहंगे में फ्रिल्स का लेयर डाला जा रहा है. पहले फ्रिल्स का प्रयोग बेबी फ्रॉक में किया जाता था़ अब दुल्हनों के लिए भी फ्रिल्स का प्रयोग हो रहा है. नाॅर्मल लहंगे की जगह लेयर वाले लहंगे बनाये जा रहे है़ं साथ ही इस पर डोली और बारात जैसी थीम पर वर्क किया जा रहा है़ ब्लाउज में भी दो तीन लेयर जैसे कोटी और शर्ग डाले जा रहे है़ं वहीं दूल्हे के लिए धोती-पैंट को ट्रेंड बनाया गया है़ अब दूल्हे के गेटअप से दुपट्टा और स्टॉल को हटा दिया गया है.
इस सीजन देशभर से रांची ब्राइडल कलेक्शन मंगवाये जा रहे है. दुल्हनों को धर्मावरम, कांजीवरम साड़ियां खूब भा रही है़ं दूल्हे के लिए नये कलर्स में शेरवानी के कलेक्शन इस सीजन के लिए पेश किये गये है.