दवा पर पीसीआइ की नजर

भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने कुछ समय पहले दवा कंपनियों से हर दवा के साइड इफेक्ट की जानकारी दर्ज करने के लिए अलग से सेल बनाने को कहा था. इस संबंध में सरकार की ओर से फॉर्माकोपिया कमीशन ऑफ इंडिया (पीसीआइ) दवा कंपनियों पर नजर रखेगा. आमतौर पर लोग खुद खरीद कर भी खा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 6:49 AM
भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने कुछ समय पहले दवा कंपनियों से हर दवा के साइड इफेक्ट की जानकारी दर्ज करने के लिए अलग से सेल बनाने को कहा था. इस संबंध में सरकार की ओर से फॉर्माकोपिया कमीशन ऑफ इंडिया (पीसीआइ) दवा कंपनियों पर नजर रखेगा. आमतौर पर लोग खुद खरीद कर भी खा लेते हैं.
जानकारी न दिये जाने से कई बार डॉक्टर भी इनके साइड इफेक्ट से अनजान होते हैं. इसलिए पीसीआइ ने जिला और अन्य सरकारी अस्पतालों में 300 केंद्र बनाने का फैसला किया है. इसके ऐप ADR PvPI पर पेशेंट व डॉक्टर भी दवा के साइड इफेक्ट की जानकारी सरकार को दे सकेंगे. गंभीर साइड इफेक्ट होने पर दवा कंपनी का लाइसेंस कैंसल हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version