सेलिब्रिटीज से लेकर सिंपल लेडी में छाया है साड़ी का क्रेज, जानें रोचक तथ्य
साड़ी भारतीय उपमहाद्वीप में स्त्रियों का प्रमुख बाह्य पहनावा है. हर उम्र, वर्ग, समुदाय की महिलाओं में इसका क्रेज दिखता है. यह यहां संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है. भारतीय महिलाओं की पहचान है. वे भले ही कितनी भी आधुनिक क्यों न हो जायें, आज भी विशेष अवसरों पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं. […]
साड़ी भारतीय उपमहाद्वीप में स्त्रियों का प्रमुख बाह्य पहनावा है. हर उम्र, वर्ग, समुदाय की महिलाओं में इसका क्रेज दिखता है. यह यहां संस्कृति और सभ्यता का परिचायक है. भारतीय महिलाओं की पहचान है. वे भले ही कितनी भी आधुनिक क्यों न हो जायें, आज भी विशेष अवसरों पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं. राजनीति में सरोजिनी नायडू, सुचेता कृपलानी, इंदिरा गांधी, सुषमा स्वराज, जय ललिता जैसी नेत्रियों की साड़ी वाली छवि ने हमेशा ही जनमानस को आकर्षित किया है.
‘इटलीवाली बहू’ सोनिया गांधी ने भी भारतीय राजनीति में प्रवेश करने पर अपने पहनावे में साड़ी को ही वरीयता दी. सुषमा स्वराज ने यूएन एसेंबली में भाषण देते वक्त भी साड़ी ही पहनी थी और उनके इस रूप ने पूरी विश्व में भारतीय नारी की एक सशक्त छवि स्थापित करने में अहम भूमिका निभायी. पश्चिमीकरण से सबसे पहले और सबसे ज्यादा प्रभावित होनेवाला बॉलीवुड भी साड़ी के इस मोहपाश से खुद को अब तक मुक्त नहीं कर पाया है. शिल्पा शेट्टी और विद्या बालन ने अपनी शादी पर लाल रंग की साड़ी पहनी थी. ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी पर गोल्डन रंग की साड़ी पहनी थी. मान्यता दत्त ने भी अपनी शादी पर ऑफ-व्हाइट रंग की साड़ी पहनी थी.