वेदिका स्कॉलरशिप: सफल महिला पेशेवरों का कैडर तैयार करने का मंच, ऐसे मिलेगा मौका

नयी दिल्ली: वेदिका स्कॉलरशिप पारंपरिक एमबीए का एक अनूठा विकल्प है. इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित करके संभावित करियर संभावनाओं के लिये तैयार करना है ताकि 21वीं सदी के लिये सफल महिला पेशेवरों का पुल तैयार किया जा सके. वेदिका स्कॉलरशिप कार्यक्रम पूर्णकालिक आवासीय परियोजना है जिसकी अवधि 18 महीने की होगी. इस कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 11:02 AM

नयी दिल्ली: वेदिका स्कॉलरशिप पारंपरिक एमबीए का एक अनूठा विकल्प है. इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित करके संभावित करियर संभावनाओं के लिये तैयार करना है ताकि 21वीं सदी के लिये सफल महिला पेशेवरों का पुल तैयार किया जा सके.

वेदिका स्कॉलरशिप कार्यक्रम पूर्णकालिक आवासीय परियोजना है जिसकी अवधि 18 महीने की होगी. इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिये ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जो वर्तमान नियोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरता हो.

कार्यक्रम का उद्देश्य कुशल पेशेवर तैयार करना

इस पाठ्यक्रम के तहत स्कॉलरशिप के लिये चुनी गयी महिलाओं को कुशल शिक्षाविदों और पेशेवरों के जरिये सीखने, हैन्डीक्राफ्ट का अनुभव मिलता है. उन्हें पेशेवर बनाने के लिये बेहतर कोचिंग दी जाती है. कार्यक्रम के समापन के बाद कुशलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने वाली महिलाओं को प्रबंधन अभ्यास और लीडरशिप पर आधारित प्रमाण पत्र दिया जाता है.

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विश्व स्तरीय संस्थानों के 150 संकाय सदस्यों, कॉरपोरेट घरानों के 200 कुशल पेशेवरों, 75 कार्यक्रम मेंटर और उद्योग, चिकित्सा और लेखन से जुड़े 144 अतिथि वक्ताओं के अनुभव का लाभ मिलता है.

इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिये आवश्यक योग्यता

स्नातक अथवा समकक्ष डिग्रीधारी महिलाएं जिनमें एक उत्कृष्ट पेशेवर बनने की इच्छा है वो इसके लिये आवेदन कर सकती हैं. अगर उनके पास कुछ सालों का कार्यअनुभव हो तो ये फायदेमंद रहेगा. वेदिका स्कॉलरशिप प्रोग्राम हाल ही में स्नातक करने वाली महिलाओं को ज्यादा प्रोत्साहित करती है. उनका मानना है कि अगर किसी बैच में अनुभव और नवीन स्नातक का मिश्रण हो तो ये प्रशिक्षण सत्र के लिये काफी लाभदायक रहता है.

वेदिका स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिये उम्मीदवारों का चयन मूल्यांकन के कई चरणों से गुजरने के बाद किया जाता है. सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक जानकारी और कुछ प्रश्नों का लघु निबंध प्रकार से उत्तर के साथ एक आवेदन पत्र जमा करना होता है. आवेदन के बाद उनका साक्षात्कार होता है. इस प्रकार लिखित और मौखिक परीक्षा द्वारा आवेदक के लिखित, मौखिक और विश्लेषणात्मक कौशल की परख की जाती है.

वेदिका स्कॉलरशिप प्रोग्राम से संबंधित अधिक जानकारी के लिये आप इसकी ऑफिशियल बेवसाइट https://www.vedicascholars.com/ पर विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version