-तीज को लेकर बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़
पटना : अखंड सुहाग की कामना का पर्व तीज दो सितंबर को है. तीज के त्योहार को लेकर सुहागिनें इनदिनों तैयारियों में जुटी हैं. ये साड़ियां, चूड़ियां और शृंगार के अन्य समान की खरीदारी में व्यस्त हैं. राजधानी के मार्केट में भी तीज को लेकर विशेष चहल-पहल है. इसके कारण कपड़ा, ज्वेलरी, शृंगार सामग्री और पूजा दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखते ही बन रही है. तीज को लेकर शृंगार दुकानों में विशेष और नयी डिजाइन की चूड़ियां उतारी गयीं हैं. कदमकुआं स्थित (चूड़ी मार्केट) शिखा बैंग्लस के प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिलाएं ज्यादातर पोशाक के अनुरूप ही चूड़ियों का सेट विशेष तौर पर बनवाती हैं. सेट में परिधान के रंग को प्रमुखता से लिया जाता है. बाजार में इस दौरान नयी स्टाॅक की चूड़ियां 150 रुपये से लेकर 100 रुपये व उससे भी अधिक तक कीमत की मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि लाल और मैरुन रंग की लहठियां या चूड़ियां महिलाओं की पहली पसंद है.
हर रेंज में उपलब्ध हैं साड़ियां
खेतान मार्केट स्थित शंकर लाल राजेश कुमार के प्रमुख राजेश माखरिया ने बताया कि इस बार तीज के मौके पर एक से बढ़े एक नये डिजाइन और रंगों की साड़ियां बाजार में उतारी गयी है. लक्ष्मीपति की सिंथेटिक साड़ियां एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये के रेंज में है. इस साड़ी की विशेषता है कि हर बार महिलाओं को नये साड़ी होने का एहसास कराता है. इसके अलावा तीज के मौके पर जयपुर की सिफॉन, लहेरिया और बंधेज साड़ियां की मांग अधिक रहती है. साथ ही सामान्य सिंथेटिक साड़ियों की भी अच्छी मांग रहती है. लेकिन महिलाएं फैंसी साड़ियों को प्राथमिकता देती है. जहां तक रंगों का सवाल है तो लाल, गुलाबी में भी चटकदार रंग महिलाओं की पहली पसंद होती है.
डायमंड ज्वेलरी पर दी जा रही 30 फीसदी तक की छूट
इसके अलावा ज्वेलरी शोरूम में भी महिला ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है. शोरूम के प्रबंधकों की माने तो सोने का रेट महंगा होने के कारण महिलाएं लाइट वेट के गहने खरीद रही है. फ्रेजर रोड तनिष्क शोरूम के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि तीज के मौके पर शृंगार कलेक्शन को पेश किया गया है. इसकी कीमत 20 हजार से 5 लाख रुपये तक है. साथ ही सोने के गहने पर मेकिंग छूट 25 फीसदी तक दिया जा रहा है. जबकि डायमंड ज्वेलरी पर 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. यह छूट 30 और 31 अगस्त तक रहेगा.
एक नजर में कीमत
लहठी 180 से 350 रुपये
लहठी सेट 150 से 400
काज की चूड़ियां – 150 से 200
इंदौर की फैंसी चूड़ियां 150 से 400
जयपुरी लहठी – 350 से 600
राजस्थानी सिकड़- 350 से 700
सिंथेटिक साड़ियां – 300 से 800
सिंथेटिक साड़ियां फैंसी- 1000 से 3000
जयपुरी सिफॉन साड़ियां – 1200- 3500
बंधेज साड़ियां- 1000- 3000