जमीन पर स्पीड का एक नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करते हुए अमेरिकी रेस कार ड्राइवर जेसी कॉम्ब्स (Jessi Combs) की एक हाई-स्पीड क्रैश में मौत हो गई है.
‘फास्टेस्ट वुमन ऑन फोर व्हील्स’ (Fastest Woman on Four Wheels) के तौर पर जानी जाने वालीं 36 वर्षीय जेसी 823 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला महिलाओं का लैंड-स्पीड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रही थीं.
वह दक्षिण-पूर्वी ओरेगन में एक सूखी झील के किनारे अल्वर्ड डेजर्ट पर रेसिंग कर रही थीं. हॉट-रॉड कारों के निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू करनेवाली कॉम्ब्स ओवरऑलीन, ट्रक यू, मिथबस्टर्स और ऑल गर्ल्स गैराज सहित कई ऑटो शो में टेलीविजन पर देखी गईं.
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके दोस्त टीममेट टेरी मैडेन ने कहा दुर्भाग्य से हमने एक भयावह दुर्घटना में उसे खो दिया, मैं वहां पहली बार आयी थी और मुझे विश्वास है कि हमने उसे बचाने के लिए मानवीय रूप से सब कुछ किया.