जानें कुछ यूजफुल टिप्स: कपड़े हो जायेंगे पड़ोसियों से ज्यादा चमकदार
हम आपको आज यहां कुछ यूजफुल टिप्स दे रहे हैं जिससे आपके कपड़े की लाइफ बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं आपके कपड़े पड़ोसियों से ज्यादा चमकदार दिखेंगे. आइए जानते हैं वे टिप्स… जींस या रंगीन कपड़ो को धोने से पूर्व नमक मिले पानी में घंटे भर के लिए भिगो कर रख दें. फिर धोएं. इससे […]
हम आपको आज यहां कुछ यूजफुल टिप्स दे रहे हैं जिससे आपके कपड़े की लाइफ बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं आपके कपड़े पड़ोसियों से ज्यादा चमकदार दिखेंगे. आइए जानते हैं वे टिप्स…
जींस या रंगीन कपड़ो को धोने से पूर्व नमक मिले पानी में घंटे भर के लिए भिगो कर रख दें. फिर धोएं. इससे कपड़ो का रंग पक्का हो जायेगा और वे जल्दी साफ भी होंगे.
कपड़े में लगे पसीने के दाग को साफ करने के लिए नीबू के रस का उपयोग करें. इससे दागों से जल्द ही छुटकारा मिल जायेगा.
सफेद कपड़ों में ब्राइटनेस लाने के लिए पानी में दो बड़े चम्मच टार्टर क्रीम या बेकिंग सोडा मिलाएं. कपड़ों को कुछ देर के लिए डाल कर छोड़ दें. फिर कम पाउडर से धो लें. कपड़े चमक उठेंगे.
सफेद कपड़ों की चमक बरकरार रखने के लिए पानी में एक चम्मच सिरका, बेकिंग पाउडर और अमोनिया डाल घोलें. इसमें सफेद कपड़ों को 15 मिनट तक भिगो कर छोड़ दें. इसके बाद उन्हें डिटर्जेंट से वॉश करें.
कपड़ों से मेंहदी या खून के दाग हटाने के लिए जिस हिस्से पर दाग लगा है, उसे गर्म दूध में आधे घंटे तक भिगो दें और साबुन लगा कर धो लें. दाग साफ हो जायेगा.