पटना के इस पूजा पंडाल में दिखेगा चंद्रायण का नजारा, पूजा पंडालों को दिया जा रहा अंतिम रूप

पटना : चंद्रायण का असर दुर्गा पूजा पंडालों में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में जगदेव पथ स्थित मून क्लब समिति में भी तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. पूजा पंडाल की तैयारियों के साथ यहां मिशन चंद्रायण का नजारा भी दिखेगा. इस दौरान हाइड्रोलिक तरीके से चंद्रायण ऊपर जाता दिखेगा. बता दें मून क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 11:18 AM

पटना : चंद्रायण का असर दुर्गा पूजा पंडालों में भी देखने को मिलेगा. ऐसे में जगदेव पथ स्थित मून क्लब समिति में भी तैयारियां जोर-शोर से हो रही है. पूजा पंडाल की तैयारियों के साथ यहां मिशन चंद्रायण का नजारा भी दिखेगा. इस दौरान हाइड्रोलिक तरीके से चंद्रायण ऊपर जाता दिखेगा. बता दें मून क्लब द्वारा पिछले 20 सालों से दुर्गापूजा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. समिति के सभी सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बारे में क्लब के कमेटी मेंबर्स ने बताया कि हर साल कुछ खास और अलग तरीके से पंडाल बनाने की कोशिश की जाती है. इसलिए हर बार पंडाल को विशेष रूप में तैयार किया जाता है. बताया गया कि इस साल यहां पंडाल के तौर पर भगवान बुद्ध की मंदिर बनाया जा रहा है. यहां पंडाल की ऊंचाई करीब 30 फुट की होगी, वहीं चौड़ाई 60 फुट है, जो तैयार होने के बाद लोगों को आकर्षित करेगा. यहां दर्शकों को पंडाल के अंदर भगवान बुद्ध का काल चक्र भी देखने को मिलेगी

पिछले एक महीने से चल रहा है काम
दुर्गा पूजा की तैयारी में आकर्षक पंडाल बनाने में करीब एक महीने से अधिक का समय लग जाता है. इस बार यहां पंडाल बनाने के लिए झारखंड की टीम आयी हुई है, कलाकार पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं मूर्ति बनाने के लिए कोलकाता के कारीगर मौजूद आये हैं, जो मूर्ति बना रहे हैं. यहां देवी मां की मूर्ति करीब 10 फुट की होगी. इसकी तैयारी भी हो रही है. सप्तमी से मूर्ति का पट खोल दिया जाता है. इस दौरान भीड़ को देखते हुए महिला एवं पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगायी जाती है, ताकि किसी भक्तजनों को परेशानी का सामना न करना पड़े. सप्तमी से लेकर विजया दशमी तक के कार्यक्रम तय कर लिये गये हैं. फिलहाल हर किसी को बारिश छूटने का इंतजार है, ताकि सप्तमी से श्रद्धालुओं को माता का दर्शन आसानी से हो सके.

एलइडी बल्ब से जगमगायेगी रोशनी
मूर्ति, पूजा व पंडाल बनाने के साथ-साथ यहां और भी कई तरह की तैयारियां चल रही है. खास कर लाइट पर विशेष ध्यान दिया जाता है. जगदेव पथ के दोनों तरफ लंबी दूरी में लाइट डेकोरेशन किया जायेगा. इस बारे में बताया कि दुर्गा पूजा से संबंधित मीटिंग दो महीने पहले से ही होनी लगती है. सभी मेंबर्स मीटिंग में शामिल होते हैं, जिसमें मूर्ति के व पंडाल व विसर्जन के अलावा अन्य कार्यक्रमों की तैयारी के बारे में चर्चा होता है. समिति के सभी मेंबर्स की राय और सहमति के साथ कार्य आगे बढ़ती है. इस समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह हैं. सचिव अजय कुमार हैं. उप सचिव अजय कुमार हैं और कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार हैं.

बारिश के कारण आ रही हैं कई परेशानियां

पंडाल बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है. पिछले एक महीने से काम चल रहा था. तैयारियां जोर-शोर से थी, लेकिन बारिश होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि हमारी पूरी कोशिश होती है कि पूजा पंडाल के साथ अन्य सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जाये.
अजय कुमार, सचिव, मून क्लब

लगभग तैयारी हो चुकी थी. बस कुछ खरीदारी बाकी है, लेकिन बारिश होने के कारण कई काम में देरी हो गयी है. क्योंकि शहर में काफी पानी और जलजमाव दिख रहा है. इन परेशानियों को देखते हुए तैयारी हो रही है. कलश स्थापना के बाद सप्तमी की तैयारी जारी है, जिसे किसी तरह पूरा किया जा रहा है.
सिकंदर सिंह, उप सचिव, मून क्लब

Next Article

Exit mobile version