दीपावली को लेकर घरों को सजाने के लिए खूब हो रही खरीदारी, लोगों को भा रही हैंगिंग और लेजर लाइट
पटना : देश में दीपावली एक विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसकी तैयारी को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. दीपावली में साफ-सफाई करने और घरों में सजावट करने की परंपरा रही है. इन दिनों घरों की सजावट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल आकर्षक लाइटों का किया जाता है. घरों […]
पटना : देश में दीपावली एक विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसकी तैयारी को लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. दीपावली में साफ-सफाई करने और घरों में सजावट करने की परंपरा रही है. इन दिनों घरों की सजावट में सबसे ज्यादा इस्तेमाल आकर्षक लाइटों का किया जाता है.
घरों की सजावट के लिए लोग बाजार में उपलब्ध नये प्रकार की लाइटों की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में घरेलू लोगों के साथ-साथ विभिन्न जिलों से आये लाइट के कारोबारी भी जोर-शोर से लाइटों की खरीदारी में जुटे हैं. इस बार लोगों को हैंगिंग लाइट में रोप हैंगिग लाइट, केज लाइट, फ्रूट लाइट और लेजर लाइट काफी पसंद आ रहे हैं. चाइनिज लाइट के अलावा लोगों को इंडिया मेड लाइट जैसे फ्लोर दिया, ओम और स्वास्तिक चिन्ह वाली लाइट और देसी झालर भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
लेजर और हैंगिंग लाइट में भी हैं विभिन्न वेरायटी
इस बार बाजारों में लेजर लाइट की काफी वेरायटी और उससे निकलने वाला डिजाइन लोगों को लुभा रहा है. इसमें दो कलर, तीन कलर और मल्टी कलर लेजर लाइट उपलब्ध है जो 30 से 40 फुट तक के एरिया को झिलमिल लाइट से कवर कर सकता है. इसके अलावा हैंगिंग लाइट में बेल लाइट, केज लाइट और जूट रोप लाइट भी लोगों के डिमांड में हैं. ज्यादातर हैंगिंग लाइट में एलईडी का ही इस्तेमाल किया गया है और इसमें भी विभिन्न तरह के कलर और डिजाइन पर इसका रेट निर्धारित किया गया है.
आज टाइम था तो घर में सजावट के लिए लाइट खरीद लिया है. त्योहार करीब आ जाने पर भीड़ में खरीदारी ठीक ढंग से नहीं कर पाता हूं और उस समय लाइट के मूल्य भी ज्यादा ही हो जाते हैं.
अखिलेश कुमार
आज से मार्केट में दीपावली में सजावट की सामानों की खरीदारी को भीड़ बढ़ी है. ज्यादातर ग्राहक फैंसी लाइट ही पसंद कर रहे हैं. इसमें फ्रूट लाइट, ट्री लाइट, बेल लाइट, हैंगिंग लाइट और लेजर लाइट का डिमांड है.
गोविंद सिंह, दुकानदार
बच्चे घर की साफ-सफाई और पेंट होता देखकर सजावट के सामानों की मांग करने लगते हैं. घर जाने से पहले कुछ नयी लाइट खरीदा है ताकि त्योहार में अन्य सामानों की खरीदारी में लाइट लेना न छूट जाये.
प्रवीण कुमार शर्मा
बाजारों में बिकने वाली लाइट
फ्रूट लाइट, 5 मीटर 250 रुपये
स्मॉल ट्री लाइट 300 रुपये
लार्ज ट्री लाइट 450 रुपये
लेजर लाइट 400 से 500 रुपये
आरजीबी लाइट 10 मीटर 70 रुपये
मल्टी फ्लोर दिया 70-250 रुपये
जूट हैंगिंग लाइट 700 रुपये
केज लाइट 150 रुपये
बेल लाइट 600 रुपये
ओम और स्वास्तिक लाइट 150 रुपये