25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Research: समयपूर्व रजोनिवृत्ति से महिलाओं में हृदयरोग का खतरा

मेलबर्न : महिलाएं जो 50 वर्ष की आयु से पहले रजोनिवृत्त (menopause) हो जाती है उनमें हृदय संबंधी रोगों का खतरा बढ़ जाता है मसलन दिल का दौरा, सीने में दर्द या हृदयघात. ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर गीता मिश्रा ने कहा, 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं जिनमें रजोनिवृत्ति हो जाती है, […]

मेलबर्न : महिलाएं जो 50 वर्ष की आयु से पहले रजोनिवृत्त (menopause) हो जाती है उनमें हृदय संबंधी रोगों का खतरा बढ़ जाता है मसलन दिल का दौरा, सीने में दर्द या हृदयघात.

ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर गीता मिश्रा ने कहा, 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाएं जिनमें रजोनिवृत्ति हो जाती है, उन्हें 60 वर्ष की उम्र से पहले हृदय संबंधी जोखिम बढ़कर दोगुना हो जाता है.

उन्होंने कहा कि यह उन महिलाओं की तुलना में है जो 50 से 51 की उम्र के बीच रजोनिवृत्त होती हैं. इस तरह के परिवर्तन के लिए यह उम्र सही मानक मानी जाती है.

लांसेट पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, 40 से 44 वर्ष आयु की रजोनिवृत्त महिलाओं को हृदय संबंधी जोखिम 40 फीसदी अधिक होता है. इससे पहले के शोधों में भी समयपूर्व रजोनिवृत्ति तथा जानलेवा हृदय रोगों के बीच संबंध का पता चला था.

मिश्रा ने कहा, गैर जानलेवा हृदय रोगों और समय पूर्व रजोनिवृत्ति के बीच संबंध अभी तक स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहाकि धूम्रपान, मोटापा और शिक्षा का स्तर कम होना भी समयपूर्व रजोनिवृत्ति और दिल की बीमारियों के बीच संबंधों की पुष्टि करता है. इसके लिए दुनियाभर में हुए 15 अध्ययन (जिनमें 3,00,000 से अधिक महिलाएं शामिल थीं) को देखा गया और सहयोगी डेटाबैंक इंटरलेस को देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें