रोशनी पर्व का इंतजार : दीये, लड़ियां और खिलौनों से पट गयी हैं रांची की दुकानें

दीपावली बाजार में उल्लास का उजालारांची : दीपावली का बाजार सज-धजकर तैयार है. सबको रंग-बिरंगी रोशनी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है. दीये, लड़ियां, खिलौने, मिठाइयां, पटाखों और गिफ्ट आइटम से राजधानी की दुकानें पट गयी हैं. मानों, दीपावली की रंगीन रोशनी में बाजार नहा रहे हैं. चारों तरफ चहल-पहल है. बरतन की खनक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 11:31 AM

दीपावली बाजार में उल्लास का उजाला
रांची :
दीपावली का बाजार सज-धजकर तैयार है. सबको रंग-बिरंगी रोशनी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार है. दीये, लड़ियां, खिलौने, मिठाइयां, पटाखों और गिफ्ट आइटम से राजधानी की दुकानें पट गयी हैं. मानों, दीपावली की रंगीन रोशनी में बाजार नहा रहे हैं. चारों तरफ चहल-पहल है. बरतन की खनक बढ़ गयी है. कुम्हारों के दीये रोशनी फैलाने को आतुर दिख रहे हैं. मिट्टी के खिलौने बिक रहे हैं. साथ ही पूजन सामग्री भी. मिट्टी के कलश और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति सबको आकर्षित कर रही हैं. न्यू ट्रेंड और स्टाइलिश लुक में घरौंदे दिख रहे हैं. चारों तरफ उल्लास का उजाला बिखरा हुआ है.

बाजार में तेज हो गयी है लाइटिंग की चमक

ऐसे भी दीपावली रोशनी का पर्व है. इसलिए इसमें लाइटिंग की बात न हो, तो सबकुछ अधूरा सा लगता है. बाजारों में भी लाइटिंग की चमक तेज हो गयी है. दीया स्टाइल की लाइट सबका मन मोह रही है. प्लास्टिक, बांस की टोकरी, टेराकोटा के दीये, फल- फूल पत्ता आदि डिजाइन में लाइट्स उपलब्ध हैं. लाइट की लड़ी के दीया स्टाइल का बाजार में खासा डिमांड में है़ दुकानदारों के अनुसार एइलडी मल्टी कलर, राइज लाइट, पाइप लाइट, डीजे लाइट की बिक्री ज्यादा हो रही है. पाइपिंग, स्वास्तिक, ओम, शुभ लाभ, स्वागतम, फूल, जय माता दी जैसी डिजाइन भी सबको आकर्षित कर रही है. राइज लाइट 08 से 40 मीटर तक में उपलब्ध है.

लकड़ी और थर्मोकोल के घरौंदे

दीपावली से कई परंपराएं जुड़ी हुई हैं. ऐसी ही एक परंपरा है घरौंदा बनाना. कहा जाता है घरौंदा के बिना दीपावली अधूरी है. इसका महत्व बाजार में भी देखा जा सकता है. लकड़ी और थर्मोकोल के घरौंदे बिकना लगे हैं. पहले मिट्टी का घरौंदा घर पर तैयार किया जाता था, लेकिन ट्रेंड में बदलाव दिख रहा है. कचहरी, लालपुर, हिनू, अपर बाजार में बाजार सज गये हैं. कीमत 150-550 रुपये के बीच है.

मिट्टी के खिलौने की परंपरा

दीपावली में आज भी मिट्टी के खिलौनों की परंपरा कायम है. साथ ही गुल्लक और ग्वालिन भी. दीपावली में बने घरौंदे में इन खिलौने से पूजा करने की परंपरा है़ इसका बाजार भी सज चुका है. मिट्टी के खिलौनों में बाल्टी, तावा, बेलन, चौकी, चूल्हे की बिक्री हो रही है. इन मिट्टी के खिलौनों की कीमत प्रति पीस 10 रुपये है. वहीं घरौंदा में पूजा करने के लिए ग्वालिन 50- 150 रुपये प्रति पीस उपलब्ध है.

बंगाल से मंगायी गयी हैं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां

बाजार में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा हर साइज में उपलब्ध है. बाजार में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 70 से 1500 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है़ यह मूर्तियां खास कर पश्चिम बंगाल से मंगायी गयी है़ छोटी मूर्ति की कीमत 70-150 रुपये जोड़ा है, जबकि बड़ी मूर्ति 250-1500 रुपये में उपलब्ध है. वहीं ज्वाइंट मूर्ति की कीमत 150-300 रुपये पीस बिक रही है. छतरी और मुकुट वाली मूर्तियों 40-50 डिजाइन में उपलब्ध है.

मिट्टी का दीया : इस दीपावली कैंडल विथ मिट्टी का दीया कर रहा है ट्रेंड

बाजार में मिट्टी के दीये बिकने शुरू हो गये है़ं पिछले साल की तुलना में इस बार काफी दीयों की कीमत सामान्य है़ खुदरा बाजार में इस बार मिट्टी के दीये की कीमत एक रुपये प्रति पीस हे. कहीं-कहीं बड़ा दीया 10-12 रुपये दर्जन भी बिक रहा है़ छोटे दीये की कीमत 60-70 रुपये सैकड़ा और बड़े दीये की कीमत 70-80 रुपये सैकड़ा है. मिट्टी के डिजाइनर दीये पांच रुपये पीस बिक रहा है़ रंग-बिरंगे डेकोरेटिव दीया आठ से 10 रुपये पीस बिक रहा है़ कैंडल विथ मिट्टी का दीया (नौ का सेट) 90 रुपये और डिजाइनर दीया (12 पीस का सेट) 70 रुपये बिक रहा है.

दुकानदारों ने कहा

पिछले साल 150 पीस घरौंदा की बिक्री हुई थी. इस वर्ष 20 लकड़ी का घरौंदा तैयार कर चुका हूं. इन्हें आकर्षक रंगों से सजाया गया है़ इसकी कीमत 300 रुपये से शुरू हैं.
-सुनील पाल, कचहरी

इस बार बड़ा दीया 80 और छोटा दीया 60 रुपये सैकड़ा है़ वहीं डिजाइनर दीया 10 रुपये पीस है़ डेकोरेटिव दीया 50 से 150 रुपये की रेंज में है़ कैंडल विथ मिट्टी दीये का सेट 70 रुपये में हैं.
-प्रत्युष, महावीर चौक

भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की सजी सजायी प्रतिमा की डिमांड है. मूर्ति की कीमत 250 रुपये से शुरू है़ सबसे बड़ी साइज में आकर्षक सज्जा वाली मूर्ति 1300 रुपये में उपलब्ध है. इसपर मोती और स्टोन से वर्क किया गया हैं.
-नीरज कुमार गुप्ता, अपर बाजार

राइज लाइट की डिमांड सबसे ज्यादा है़ आठ मीटर की लाइट 30 रुपये, 12 मीटर की 100 और 40 मीटर की लाइट की कीमत 235 रुपये तक है. ओम और शुभ-लाभ लाइट 60-120 रुपये में उपलब्ध है.
-हर्ष, रातू रोड

Next Article

Exit mobile version