16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली : घर पर ही बनायें आकर्षक और मनमोहक पूजा थाल, इन सामग्री का करें उपयोग

रांची : दीपावली आने में कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का काम जोरों से चल रहा है. वहीं महिलाएं भी दिवाली की तैयारी में जुटी हैं. पूजा घर की साफ-सफाई से लेकर दीया, तोरण, थाल, घरौंदा आदि बनाने में लग गयी हैं. यूं तो बाजार में भी […]

रांची : दीपावली आने में कुछ दिन ही शेष रह गये हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का काम जोरों से चल रहा है. वहीं महिलाएं भी दिवाली की तैयारी में जुटी हैं. पूजा घर की साफ-सफाई से लेकर दीया, तोरण, थाल, घरौंदा आदि बनाने में लग गयी हैं. यूं तो बाजार में भी सजावट के तरह-तरह के सामान उपलब्ध हैं. लेकिन, कई महिलायें हैं जो घर पर ही घरेलु सामानों से ही डेकोरेटिव आइटम्स बनाने में जुटी हैं. इन्हीं तैयारियों के बारे में प्रभात खबर जानकारी दे रहा है. जिसमें महिलायें स्वयं घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं. दीपावली की तैयारी की पहली कड़ी में आज थाल सजाने के टिप्स बता रही हैं करमटोली की रहने वाली नीरा किशोर.

इन सामग्री का कर सकते हैं उपयोग
थाल सजाने के लिए घर में रखी सामग्री व बाहर से लाकर मोती-जड़ी आदि का प्रयोग कर सकती हैं. थाल सजाने के लिए मार्केट में कई वेराइटी के गोटे व लेस मिलते हैं. लटकन वाले गोटे, चमकीले गोटे, मोटे डिजाइनर गोटे, पतले और मोती वाले लेस. लेस को चिपकाने के लिए ग्लू और थाल पर लगाने के लिए पेपर या रैपिंग शीट लाल या मैरून कलर का ले सकते हैं. स्टोन, शीशा व इच्छानुसार लटकन भी खरीद सकते हैं.
ऐसे सजायें थाल: नीरा बताती हैं कि थाल को आकर्षक रूप से सजाने के लिए सबसे पहले रैपिंग शीट लगायें. थाल के चारों तरफ चिपका लें. इसके बाद थाल के किनारों पर छोटे-छोटे लटकन चिपका दें. थाल के बीच में पतला गोटा से स्वास्तिक चिन्ह बना दें. उस पर मोती और शीशा से वर्क कर सकती हैं. स्वास्तिक के चारों कोनों में दीया रखने या पूजन सामग्री रखने के लिए स्टोन से सजा सकते हैं.
कार्ड बोर्ड से बना सकते हैं थाल : इस दीवाली पर स्टील व पीतल की थाल के अलावा कार्ड बोर्ड से बनाये गये पूजा के थाल का भी उपयोग कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले कार्ड बोर्ड को (गोल, चौकोर, बर्फी शेप) में काट लें. इस पर रैपिंग शीट या पेपर लगा कर कवर कर दें. इसके बाद गोटा लगा कर हार्ड बोर्ड के किनारों पर चिपका दें. इसके बाद पाइपिंग वाली पाइप लगा कर लटकन बना सकते हैं. कार्ड बोर्ड से बना थाल बेहद आकर्षक और मनमाेहक लगता है. इसे भी आप पूजा थाल के रूप में उपयोग कर सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें