17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन में यह है लेटेस्ट फैशन का कंफर्ट स्टाइल

रांची : फेस्टिव सीजन में सबको सिर्फ यही फिक्र होती है कि क्या पहनेंगे? कैसा मेकअप होगा? और ज्वेलरी और फुटवियर क्या होगा? कुछ ऐसी ही बातें आपके दिमाग में भी चल रही होगी. हो भी क्यों नहीं. फेस्टिव सीजन ही ऐसा होता है, जिसमें सज-संवरना, फ्रेंड एंड फैमिली के साथ स्टाइलिश सेल्फी और खूबसूरत […]

रांची : फेस्टिव सीजन में सबको सिर्फ यही फिक्र होती है कि क्या पहनेंगे? कैसा मेकअप होगा? और ज्वेलरी और फुटवियर क्या होगा? कुछ ऐसी ही बातें आपके दिमाग में भी चल रही होगी. हो भी क्यों नहीं. फेस्टिव सीजन ही ऐसा होता है, जिसमें सज-संवरना, फ्रेंड एंड फैमिली के साथ स्टाइलिश सेल्फी और खूबसूरत तस्वीरों की क्लिक की इच्छा सबकी होती है. चाहत होती है कि खुद को डिफरेंट दिखायें. एक्सपर्ट का नजरिया यह है कि यदि आप इस रोशनी पर्व यानी दीपावली में कुछ हटके दिखना चाहती हैं, तो इस तरह के स्टाइल को अपना सकती हैं.

सेंटली लेस के दुपट्टे के साथ सिंपल सूट
सेंटली लेस के दुपट्टे के साथ सिंपल सूट फेस्टिव लुक के लिए इस समय ट्रेंड में हैं. इनके साथ सिंपल सूट कैरी किया जा रहा है. पैंट वाले सूट के साथ ये फुल गेटअप आपको दीवाली स्पेशल लुक देंगे. इस लेस की खास बात है कि यह पैंचवर्क का लुक देता है, जो नेट वाले दुपट्टे पर बनाये जाते हैं.

इंडोवेस्टर्न गाउन विथ स्टाइलिश नेक
इस दीवाली इंडो वेस्टर्न गाउन का भी उतना ही क्रेज है. इसे फेस्टिव लुक देने के लिए इसके दोनों साइड पर डिजाइनर नेक बनाया गया है. फेस्टिव लुक के लिए ऐसे गाउन पर जरदोजी वर्क किया गया है. टशल आदि का प्रयोग ऐसे गाउन पर देखे जा सकते हैं. इसके लिए बॉटल ग्रीन जैसे कलर ट्राइ किये जा रहे हैं.

शरारा सूट की है खूब डिमांड
इस दीवाली शरारा सूट फैशन में है. वहीं, मसलीन कुरती भी चल रही है. दीवाली स्पेशल ड्रेस में लेदर, गोट्टपत्ती और कुदंन वर्क किया जा रहा है. इस समय मस्टर्ड करल को फेस्टिव कलेक्शन में उतारा गया है. येलो शेड का काफी ट्रेंड है, जाे किसी पर फबता है. येलो टोन कलेक्शन आपको फेस्टिव लुक भी देता है.

कैजुअल लुक के लिए टू पीस कैरी करें
कैजुअल लुक के लिए टू पीस, क्यूलॉट और टॉप भी पहन सकती हैं. ये दीवाली में कंफर्टेबल और फ्रेश फील देंगे. लाइट मूड के लिए आप टू पीस ट्राइ कर सकती हैं, जो इन दिनों ट्रेंड में है. वहीं, क्यूलॉट पैंट के साथ टक इन टॉप कैरी करें. सोबर लुक के लिए व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन के साथ चलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें