इस दीपावली रोशनी के साथ खुशबूदार व डिजाइनदार कैंडल्स से महकाएं घर
पटना : दीवाली का त्योहार आते ही बाजारों में जैसे रौनक छा जाती है. रंग-बिरंगी लाइटों से घरों को सजाने-संवारने में क्या बच्चे क्या बड़े, सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. दिया-बाती से निकलने वाली रोशनी सिर्फ आस-पास के अंधेरों को ही दूर नहीं करती, बल्कि अपनी रोशनी से लोगों के मन के अंधेरों को […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 23, 2019 2:18 PM
पटना : दीवाली का त्योहार आते ही बाजारों में जैसे रौनक छा जाती है. रंग-बिरंगी लाइटों से घरों को सजाने-संवारने में क्या बच्चे क्या बड़े, सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. दिया-बाती से निकलने वाली रोशनी सिर्फ आस-पास के अंधेरों को ही दूर नहीं करती, बल्कि अपनी रोशनी से लोगों के मन के अंधेरों को भी दूर करती है. इस दिवाली शहर के लोगों में नये और अनोखे कैंडल से घरों को सजाने की तैयारी में जुटे हैं. बाजार भी लोगों के पसंद के अनुकूल बदलता जा रहा है अपने नये प्रोडक्ट की ओर लोगों को आकर्शित कर रहा है.
एलइडी कैंडल लाइट होगा खास: बाजार में मिलने वाली एलइडी कैंडल लाइट से एक नहीं बल्कि सतरंगी रोशनी से घर जगमगा उठेगा. बिजली और बैटरी से चलने वाली एलइडी कैंडल में सिंगल और मल्टी कलर कैंडल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा जेल कैंडल की खूबसूरती के भी लोग कायल हो रहे हैं. जेल कैंडल भी विभिन्न तरह के डिजाइन और साइज में उपलब्ध हैं.
हैंडमेड पेंटेड दिये और तोरण भी है खास
घरों की इकोफ्रेंडली सजावट की चाह रखने वाले कस्टमर के लिए भी शहर के बेली रोड स्थित वीमेंस कॉलेज के पास दुकानें सजने लगी है. यहां मिट्टी के बने पेंटेंड दिये और तोरण भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. कुम्हार द्वारा बनाये गये मिट्टी के झालर को बहुत खूबसूरत तरीके से डिजाइन कर बनाया गया है. इसे मिट्टी के रंग में भी खरीद सकते हैं या फिर पेंटिंग किये हुए झालर भी ले सकते हैं. इसकी कीमत 150 से लेकर 550 रुपये तक है. इसके अलावा शहर के गिफ्ट शॉप में भी मिट्टी की थाली में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के साथ कुंदन, मोती लगे हुए दीये के सेट मिल जायेंगे. इसके अलावा हैंड पेंटिंग किये हुए दीये भी हैं.
फूलों जैसी सुगंध देगी एरोमेटिक कैंडल
एरोमेटिक कैंडल बजारों में अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध है. इसे जलाने पर गुलाब, जसमीन, वैनिला आदि की खुशबू निकलेगी, जिस से घर में रोशनी के साथ एक अलग सुगंध का भी एहसास होगा. फ्लोटिंग कैंडल की कई वेराइटी भी लोगों को आकर्षित कर रही है. मैजिकल फ्लोटिंग कैंडल की भी जमकर खरीदारी हो रही है. इसमें बैटरी लगा हुआ है, जिसे पानी में डालते ही कैंडल जल उठता है. क्रिस्टल से बने इस स्टैंड में दीया अौर कैंडल दोनों ही रखा जा सकता है.
दीपावली के कार्ड अपनों को देगा खास संदेश
आज के जमाने में मोबाइल और इंटरनेट के आने से कार्ड की चाहत थोड़ी कम हो गयी है. लेकिन आज भी इसकी अहमियत लोगों में इतनी है कि अपनी भावनाओं को अनमोल शब्दों से सजा कर परिवार को एक अलग और खास संदेश देते हैं. शायद यही कारण है कि हर एक रिश्ते को अलग अंदाज में दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए आज भी कार्डस का लोगों में डिमांड है.
इकोफ्रेंडली दीवाली मनाना है और घरों को रोशन करना है : बोरिंग रोड की रहने वाली शालिनी बताती है कि इस दीवाली मैने पटाखे नहीं छोड़ने का संकल्प लिया है. इसके बदले बाजारों में बिक रहे नयी वेराइटी की लाइट और तोरण से घरों को रोशन करना है.
साल-दर-साल लोगों की पसंद बदलती है
मौर्यालोक में आर्चिज कॉर्नर की स्टोर मैनेजर दीपशिखा बताती हैं कि हर दो-तीन साल पर लोगों की मांग बदल जाती हैं. इस बार ज्यादातर लोग एलइडी लाइट और कैंडल की नयी वेराइटी ही खरीद रहे हैं. कैंडल स्टैंड की भी मांग है. सेंटेंड और फ्लोटिंग कैंडल भी लोगों को काफी पंसद आ रहा है.
बाजार में उपलब्ध कैंडल्स की कीमत
नॉर्मल फ्लोटिंग कैंडल 60 रु प्रति पैकेट
मैजिकल फ्लोटिंग कैंडल 50 रुपये पीस
एलइडी कैंडल 40 से 300 रुपये
सेंटेंड कैंडल 60 से 150 रुपये
जेल कैंडल 250 से 500 रुपये
हैंगिंग कैंडल स्टैंड 150 से 300 रुपये
एलइडी ग्लास कैंडल 500 से 1000 रुपये
भगवान की प्रतिमा 150 से 600 रुपये