12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दीपावली रोशनी के साथ घर को यूं करें सुगंधित

जमशेदपुर : दीये की एक छोटी लौ सिर्फ चारों और का अंधियारा ही दूर नहीं करता है बल्कि मन के अंधेरे को भी रोशन करता है और यहीं संदेश लेकर आता है दीपावली का त्योहार. शरद पूर्णिमा के बाद जैसे-जैसे चांद की चांदनी कम होने लगती है वैसे-वैसे दीये की रोशनी से चारों और जगमगाने […]

जमशेदपुर : दीये की एक छोटी लौ सिर्फ चारों और का अंधियारा ही दूर नहीं करता है बल्कि मन के अंधेरे को भी रोशन करता है और यहीं संदेश लेकर आता है दीपावली का त्योहार. शरद पूर्णिमा के बाद जैसे-जैसे चांद की चांदनी कम होने लगती है वैसे-वैसे दीये की रोशनी से चारों और जगमगाने लगती है. तो फिर देर किस बात की, इस दीपावली नये और अनोखे दीये से घर को रोशन करने की कर ले तैयारी. क्योंकि बाजार में मिल रहे दीये और तरह-तरह की मोमबत्तियां की रोशनी का अंदाज भी होगा नया.

कैंडल की सतरंगी रोशनी
इस बार दीपावली में एक तरह की रोशनी नहीं बल्कि सतरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा. बाजार में मिल रहे पैंट्री कैंडल में रिमोट लगा हुआ है. यह बैटरी से चलने वाला है. 1499 रुपये कीमत के इस कैंडल सेट में तीन अलग-अलग साइज के कैंडल है. जिसका स्वीच ऑन करने पर कई तरह की रोशनी से घर जगमगा उठेगा.
दीये में नजर आयेगी हैंडमेड पेंटिंग की खूबसूरती
इस बार चाइना लाइट्स और आइटम को कहे गुड बाय. क्योंकि दीपावली का असली आनंद तो देश की मिट्टी और यहां के कलाकारों द्वारा बनाये गये दीये को जलाने से ही मिल सकेगा. शहर आर्चिस और हॉलमार्क गैलरी में जाकर आप मिट्टी के आकर्षक दीये भी खरीद सकते हैं. यह मेड इन इंडिया है. मिट्टी की थाली में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा के साथ कुंदन, मोती लगे हुए दीये के सेट मिल जायेंगे. इसके अलावा हैंड पेंटिंग किये हुए दीये भी हैं. दीपावली में इसे आप अपने प्रियजनों को उपहार में भेंट कर सकते हैं. चार सेट दीये की कीमत 80 रुपये और छह सेट की कीमत 95 रुपये है.
रंगोली व पूजन स्थल पर लगायें मां लक्ष्मी के पद चिह्न
रंगोली और पूजन स्थल में मां लक्ष्मी के पद चिन्ह रख सकते हैं. ट्रांसपैरेंट पद चिन्ह में कुंदन जड़ा है. इसके साथ ही इसमें शुभ लाभ, शुभ दीपावली भी मिल सकता है. जिसे रंगोली के बीच में डाल कर रंगोली को अलग अौर नया रूप दे सकते हैं. इसके साथ ही पूजन स्थल पर रखने के लिए अाप स्वास्तिक, ऊं व अन्य चीजें ले सकते हैं. इसकी कीमत 20 रुपये से लेकर 150 रुपये तक है.
दीपावली के कार्डस कहेगें दिल की बात
भले मोबाइल और इंटरनेट के आने से कार्डस की चाहत थोड़ी कम हो गयी है. लेकिन आज भी इसकी अहमियत इतनी है कि एक कार्डस त्योहार से जुड़े आपकी भावनाओं को अनमोल शब्दों से सजा कर दूसरों को बयां कर सकती है. शायद यहीं कारण है कि हर एक रिश्ते को अलग अंदाज में दीपावली की शुभकामना देने तो कार्डस जरूर ले. हिंदी अौर अंग्रेजी दोनों भाषा में कार्डस मिल रहे है.
मिट्टी के झालर और लाइट्स वाले तोरण से सजायें घर
कुम्हार द्वारा बनाये गये मिट्टी के झालर को बहुत खूबसूरती तरीके से डिजाइन कर बनाया गया है. इसकी कीमत 150 से लेकर 550 रुपये तक है. बिष्टुपुर बाजार में कुम्हार के दुकान पर ये सारी चीजें उपलब्ध है.
सुगंध बिखेरेगा कैंडल
सेंटेंड कैंडल छह अलग-अलग रंगों में बाजार में उपलब्ध है. इसे जलाने पर गुलाब, जसमीन, वैनिला, व अलग-अलग तरह की खुशबू निकलेगी. फ्लोटिंग कैंडल की कई वैराइटी इस बार मिल सकती है. इस बार मैजिकल फ्लोटिंग कैंडल बाजार में मिल रहा है. इसमें बैटरी लगा हुआ है. जिसे पानी में डालते साथ ही जल उठेगा. पीस के हिसाब से लेने पर 30 रु प्रति पीस इस कीमत है. जबकि 200 रुपये में एक पैकेट मिल जायेगा. हैंगिग कैंडल स्टैंड पर सभी की नजर टिकी है. क्रिस्टल से बने इस स्टैंड में दीया और कैंडल दोनों ही रख सकते हैं. डिफीयूजर लाइट्स कैंडल एक बार अॉन होने पर पूरा रूम रोशनी से जगमगा उठेगा. यहीं नहीं छह से सात घंटे तक खुशबू भी बिखेरेगा.
लड़ियों की भरमार
बाजार में एक से बढ़कर एक लाइट की लड़ी आ चुकी है. दुकानदार विवेक दुबे बताते हैं कि राइस लड़ी की डार्कनेस कम रहती है. तो फिक्सल में ब्राइटनेस ज्यादा रहता है. क्रिस्टल जलती-बुझती लाइट है. आरजीबी में एक बल्व में तीन रंग की लाइट आती है. मिक्स कलर में एलइडी है. रॉकेट लाइट भी है. स्ट्रीप लाइट बहुत छोटी-छोटी होती है. जो लगातार जलती रहती है. ये सारे आइटम लड़ी में मिल रहे हैं. जो नौ, 15, 25, 50 मीटर और इससे भी बड़ी साइज में उपलब्ध है. इन लड़ी का रेंज 30 से 350 रुपये है.
लट्टू व लेजर लाइट
चमक-दमक बढ़ानी हो तो लट्टू लाइट ली जा सकती है. जिसकी कीमत 80 रुपये से शुरू हो जाती है. दुकान सुरेश सिंघानिया बताते हैं कि झूमर लाइट 400 रुपये में, झालर, स्टार लाइट आदि 50 से 100 रुपये की रेंज में मिल रही है. दीपावली में कुछ लोग लेजर लाइट भी लेना पसंद करते हैं. जिसकी लाइट से ऊं, स्वास्तिक, छोटे-बड़े स्टार आदि रिफलेक्ट होते हैं. हाइ ग्लो चाहिए तो इसके लिए फिक्सल है. जो 80 से 100 रुपये में मिल रही है.
ट्री लाइट से सजाइये दरवाजे
दुकानदार आयुष अग्रवाल बताते हैं कि बेहतर से बेहतर लुक देने के लिए दरवाजे को ट्री लाइट से सजाया जा सकता है. जिसकी कीमत 500 रुपये है. रिमोट से चलने वाली फ्लड लाइट है. जो 300 रुपये में मिल रही है. हैंगिंग मोमबत्ती भी घर की रौनक बढ़ा सकती है. इसकी लड़ी 60 रुपये में मिल रही है.
दीपावली आइटम
शोर और प्रदूषण से बचना है, घर को रोशन करना है
आदित्यपुर की रहनेवाली अनीता ने बताया कि वे इस बार दीपावली के चीजों को खरीदते समय प्रदूषण पर विशेष ध्यान दे रही हैं. साथ ही चाइनीज आइटम का बहिष्कार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि देसी चीजों की खूबसूरती कुछ अलग ही है. इस बार हैंडमेड तोरण ले रहे हैं. पेंटिंग किये हुए दीये बेटी की खास पसंद है. सेंटेड मोमबत्ती इनडोर के लिए लिये है. अभी और खरीदारी करनी है.
लोगों को चाहिए कुछ खास और यूनिक
बिष्टुपुर स्थित हॉलमार्क के संचालक राजेश शाह बताते हैं कि स्मोक लेस मोमबत्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. दीपावली में गिफ्ट देने के लिए मिट्टी के डेकोरेटिव दीये, कैंडल, लक्ष्मी-गणेश, कार्डस, कैंडल पैकेट्स भी लोगों की पसंद है.
इको फ्रेंडली आइटमों की डिमांड
बिष्टुपुर आर्चिस गैलरी के संचालक विशाल ने बताया कि इस बार लोग इको फ्रेंडली चीजें ही पसंद कर रहे हैं. एलइडी लाइट्स और मोमबत्ती जिसमें बिजली की खपत कम है और बच्चों के लिए सेफ भी है इस तरह के आइटम खूब बिक रहे हैं. 100 रुपये में छोटे-छोटे डिजाइनर कैंडल, अगरबत्ती और स्टैंड के साथ गिफ्ट पैक तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें