सबसे पहले आलुओं को एक बड़े गहरे कटोरे में लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. पनीर को भी बारीक टुकड़ों में काट लें. एक गहरे बर्तन में मैश किये हुए आलू, बारीक कटा पनीर, प्याज, टमाटर व धनिया पत्ती, काली मिर्च पाउडर और नमक को डाल कर मिक्स करें. कड़ाही में सरसों तेल डाल कर मिश्रित सामग्री को पांच मिनट चलाते हुए भूनें. भरावन की सामग्री तैयार है. अब सैंडविच मेकर में तेल या मक्खन लगा कर ब्रेड की स्लाइस उसमें रखें. उसके ऊपर भरावन के लिए तैयार मिश्रण को रख कर ऊपर से एक और ब्रेड रख दें और उसे गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें. फिर उसे प्लेट में निकाल कर उस पर चीज को कद्दूकस करके चारों तरफ फैला कर डालें. तैयार है पनीर-आलू पैटीज. इसे टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ खाएं.
Advertisement
ये है पनीर और आलू पैटीज बनाने की विधि, जानें क्या लगेगी सामग्री
सबसे पहले आलुओं को एक बड़े गहरे कटोरे में लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. पनीर को भी बारीक टुकड़ों में काट लें. एक गहरे बर्तन में मैश किये हुए आलू, बारीक कटा पनीर, प्याज, टमाटर व धनिया पत्ती, काली मिर्च पाउडर और नमक को डाल कर मिक्स करें. कड़ाही में सरसों तेल डाल कर […]
सामग्री
ब्रेड स्लाइस 8 से 10
मक्खन 2 टेबल स्पून
उबले आलू 2 बड़े
पनीर 100 ग्राम
बारीक कटा टमाटर 1/4 कप
किसी हुई चीज 1/4 कप
बारीक कटा प्याज 1/4 कप
बारीक कटा हरा धनिया 2 टेबल स्पून
काली मिर्च पाउडर 2 टी-स्पून
सरसों तेल 2 टेबल स्पून
नमक स्वादानुसार
ऑरगेनो 1/2 टी-स्पून
चिल्ली फलेक्स 1/2 टी-स्पून
बच्चों को रोज सुबह लंच देने के लिहाज से पनीर-आलू पैटीज एक बढ़िया ऑप्शन है. यह स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहतर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement