शादी का सीजन: ढोल के साथ रशियन गर्ल्स बैंड का क्रेज
रांची में अब पंजाबी ढोल के अलावा रशियन बैंड भी देखा जा सकता है. जिसमें चार से छह रशियन गर्ल्स ढोल बजाती हुई नजर आती हैं. ये बैंड दिल्ली से रांची बुलाये जाते हैं. रातू के आनंद बैंड बाताते हैं इन दिनों रशियन बैंड का क्राफी क्रेज हैं. लोग इस बैंड की डिमांड करते हैं. […]
रांची में अब पंजाबी ढोल के अलावा रशियन बैंड भी देखा जा सकता है. जिसमें चार से छह रशियन गर्ल्स ढोल बजाती हुई नजर आती हैं. ये बैंड दिल्ली से रांची बुलाये जाते हैं. रातू के आनंद बैंड बाताते हैं इन दिनों रशियन बैंड का क्राफी क्रेज हैं. लोग इस बैंड की डिमांड करते हैं.
दर : 60000 से शुरू
महंगे कार्ड का क्रेज
बेशक अब सोशल मीडिया के जमाने में काड्र्स का क्रेज कम हुआ है. फिर भी रीति-रीवाज के तहत शादियों में कार्ड की परंपरा बरकरार है. बाजार में डबल बॉक्स काड्र्स भी हैं, इसमें परफ्यूम पेेपर का प्रयोग भी किया जा रहा है. ऐसे काड्र्स हार्ड बोर्ड में बनाये जा रहे हैं. इसमें अपनी क्षमता के अनुसार मिठाई, ड्राइ फ्रूटस एवं कुकीज डाले जाते हैं.
दर : 800 से शुरू
इंग्लिश थीम पर हो रही है थीम शादियां
शादियों में इन दिनों इंग्लिश थीम को शादियों को थीम बनाया गया है. जिसमें व्हाइट बेस में फ्लावर डेकोरेश्न किये जा रहे हैं. इवेंट ऑर्गनाइजर नीखिल मोदी बाताते हैं कि इंग्लिश थीम मैरेज के लिए एग्जॉटिक फ्लावर डेकोरेशन किये जा रहे हैं. इसके लिए ऑर्किड, लीली, कॉरेशन फ्लावर का टच दिया जा रहा है. जाे इस समय रांची की शादियों में काफी डिमांड में है. फूलों की एवं एंड डाउन पेस्टिंग की जा रही है.
दर : तीन से चार लाख