कई बार मरीजों की सर्जरी के बाद उन्हें होनेवाले इन्फेक्शन से जान का खतरा हो जाता है. तमाम एहतियात के बाद भी चिकित्सा उपकरणों पर कुछ माइक्रोब्स विकसित हो जाते हैं, जो आमतौर पर कमजोर इंम्युनिटी वाले रोगियों को सर्जरी के बाद नुकसान पहुंचाते हैं. यह स्टडी मोनाश विश्वविद्यालय के डॉक्टर साइमन कॉरी के नेतृत्व में की गयी. यह रिसर्च अमेरिकन केमिकल सोसाइटी जर्नल में प्रकाशित की गयी.
शोधकर्ताओं के मुताबिक ज्यादातर उपकरणों पर कैंडिडा अल्बिकंस की उपस्थिति देखी गयी. यह सूक्ष्म जीव है, जो मानव शरीर में प्रत्यारोपित किये जाने वाले कैथेटर जैसे उपकरणों पर अपनी कॉलोनी विकसित कर लेता है. हालांकि सेहतमंद लोगों पर इस माइक्रोब का कोई खास नहीं असर नहीं होता. विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस शोध के बाद इन्फेक्शन को रोकने का कारगर उपाय ढूंढा जा सकेगा.