25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Research: एंटीबायोटिक लेने से बढ़ सकता है पार्किंसन रोग का खतरा

लंदन: यदि पर आप एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है क्योंकि एक अध्ययन के अनुसार इन दवाओं और पार्किंसन बीमारी के बीच संबंध है. अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस बीमारी का संबंध आंत संबंधी लाभकारी जीवाणुओं के नष्ट होने से हो सकता है. फिनलैंड में […]

लंदन: यदि पर आप एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक इस्तेमाल करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की आवश्यकता है क्योंकि एक अध्ययन के अनुसार इन दवाओं और पार्किंसन बीमारी के बीच संबंध है.

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस बीमारी का संबंध आंत संबंधी लाभकारी जीवाणुओं के नष्ट होने से हो सकता है. फिनलैंड में हेलसिंकी विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों समेत अनुसंधानकर्ताओं ने 1998 से 2014 के दौरान राष्ट्रीय रजिस्ट्रियों में दर्ज पार्किंसन बीमारी के करीब 14000 मरीजों से जुड़े आंकड़ों का विश्लेषण किया.

‘मूवमेंट डिसॉर्डर्स’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि कुछ एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से लोगों को पार्किंसन बीमारी का खतरा बढ़ जाता है.

हेलसिंकी विश्वविद्यालय अस्पताल के मुख्य अनुसंधानकर्ता फिलिप शेफरजन्स ने कहा, हमारा अध्ययन में पता चला कि आंत के ‘माइक्रोबायोटा’ को प्रभावित करने वाली और आम तौर पर इस्तेमाल होने वाली कुछ एंटीबायोटिक खतरे का कारण हो सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें