बड़े काम के हैं ऑरेंज पील के ये फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

रजनी अरोड़ासाइट्रस फैमिली से आनेवाले जूस से भरे खट्टे-मीठे संतरे अपने पोषक तत्वों की वजह से अधिकतर लोगों का पसंदीदा फल है. अपने एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुणों की वजह से सर्दियों के मौसम में संतरा सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही, इसके छिलके (ऑरेंज पील) भी बेहद काम के होते हैं. इनका इस्तेमाल फेसपैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 12:01 PM

रजनी अरोड़ा
साइट्रस फैमिली से आनेवाले जूस से भरे खट्टे-मीठे संतरे अपने पोषक तत्वों की वजह से अधिकतर लोगों का पसंदीदा फल है. अपने एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुणों की वजह से सर्दियों के मौसम में संतरा सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही, इसके छिलके (ऑरेंज पील) भी बेहद काम के होते हैं. इनका इस्तेमाल फेसपैक के रूप में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए किया जाता है. संतरे के फ्रेश छिलकों को छाया में सूखा कर और उसे पीस कर बनाया गया पाउडर हर मौसम में उपयोग किया जा सकता है. फ्रेश छिलकों में थोड़ा-सा संतरे का जूस मिला कर मिक्सी में पीस कर लें. यह भी ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतरीन पैक है.

भिन्न-भिन्न स्किन टोन के हिसाब से ऑरेंज पील पाउडर से कई तरह के फेस पैक बनाये जा सकते हैं. इन्हें रेग्युलर 20 मिनट के लिए लगाने के बाद सादे पानी से धो लें. ऐसा करने से त्वचा संबंधी कई समस्याएं दूर हो जायेंगी. जैसे कि झुर्रीयुक्त स्किन की टाइटनिंग और टोनिंग होगी; काली, सांवली या बेजान स्किन में ग्लो आयेगा; ऑयली स्किन में बनने वाले एक्सट्रा ऑयल या सीरम एब्जार्ब होगा; पिंपल्स या एक्ने मार्क्स दूर होंगे, स्किन स्मूद और शाइनी बनेगा आदि.

ऑरेंज पील पाउडर से बने कुछ फेस-पैक

ड्राइ स्किन के लिए : चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल या बादाम रोगन के साथ मिक्स करके लगाएं या फिर 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 1 चम्मच शहद और चुटकी भर हल्दी मिला कर लगाएं.

नॉर्मल स्किन के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 2 चम्मच दही मिला कर पूरे चेहरे पर गोलाई में घुमाते हुए लगाएं. यह पैक स्किन में इंस्टेट ग्लो लाने में सहायक है.

ऑयली स्किन के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में आधा चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच ऑरेंज जूस मिला कर लगाएं.

ग्लोइंग और टोंड स्किन पाने के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में 2 चम्मच दही मिला कर बना पैक लगाएं.

स्किन टैनिंग दूर करे : 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में ग्लिसरीन मिला कर लगाएं. अच्छा इफेक्ट आता है. 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच शहद मिला कर फेस पैक बना लें.

डेड स्किन को हटाने के लिए : 1 चम्मच ऑरेंज पील पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर, 2 बूंद नींबू का रस और 2 टेबल स्पून गुलाब जल मिला कर पेस्ट बनाएं और स्किन पर लगाएं. समान मात्रा में ऑरेंज पील पाउडर, अखरोट का पाउडर और चंदन पाउडर में गुलाब जल और कुछ बूंदे नीबू का रस मिला कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं.

रखें ध्यान : संतरे के छिलके से बने फेसपैक आंखों के नीचे और ऊपर के एरिया में नहीं लगाना चाहिए. संतरे के छिलकों में सिट्रिक एसिड बहुत स्ट्रॉन्ग होता है. यह आंखों को प्रभावित कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version