रांची: मैक्सिको उत्तरी अमेरिका में बसा एक देश है़ इसकी राजधानी है मैक्सिको सिटी. यहां का टूरिस्ट पैलेस क्विंटाना रू स्टेट को सुरक्षित रखा गया है. क्विंटाना रू ऐसी जगह है, जो पूरी दुनिया में अपनी हॉस्पिटैलिटी के लिए प्रसिद्ध है. यहां कैरेबियन सी के कैनकुन और प्लाया डेल कारमेन सी-बीच सबको आकर्षित करते हैं. यदि आपको दुनिया में पीस फील डेस्टिनेशन की तलाश है, तो यह बेस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.
यहां की यात्रा कर हाल ही में लौटे मेन रोड निवासी कपल मोना अग्रवाल और शांतनु अग्रवाल ने सफर को साझा किया़ उन्होंने कहा कि उनका फ्रेंड्स ग्रुप कुछ दिन पहले ही मैक्सिको की यात्रा से लौटा है़ मोना कहती हैं : यदि आपको रांची से मैक्सिको जाना है, तो दिल्ली या मुंबई से फ्लाइट लेनी होगी़ आप दिल्ली से 16 घंटों में न्यूयॉर्क पहुंचते हैं. फिर वहां से मैक्सिको के लिए फ्लाइट है, जो छह घंटे की यात्रा है़ यह ग्रुप सात दिन मैक्सिको में रह कर आया है़ इनका कहना है कि इतने दिन वहां की खूबसूरती को देखने के लिए कम हैं. इन्होंने कैनकुन और प्लाया डेल कारमेन सी-बीच का भ्रमण किया.
कैनकुन और प्लाया डेल कार्मेन
ये दोनों बीच बहुत ही खूबसूरत हैं. यह एक हैपिएस्ट पार्टी प्लेस है. यहां की नाइट लाइफ देखने लायक है़ लोग यहां नाइट लाइफ इंजॉय करने के लिए पहुंचते हैं. खास बात है कि यहां ऑल इंक्लुडिंग रिसोर्ट उपलब्ध है. सिर्फ आपको पैसे देने होते हैं और आप तक हर कुछ उपलब्ध करा दिया जाता है. इसमें खाना, रहना, वाटर स्पोर्ट्स, स्पा सब कुछ शामिल है़
केव के अंदर स्वीमिंग की सुविधा
मैक्सिको में एक्सकैरेट पार्क है जहां केव के अंदर आप स्वीमिंग कर सकते हैं. यहां अंडर ग्राउंड नदी है, जो समुद्र में मिल जाती है. यह है मायन रिवर. यहां स्वीमिंग की सुविधा है़ काफी अंधेरा रहता है. बीच-बीच में होल किया गया है, ताकि रोशनी आ सके. यह दुनिया की राेचक जगहों में शामिल है.