शादी से पहले रखें इसका ख्‍याल, जिंदगी भर नहीं होगी कोई परेशानी

हमारे समाज में शादी को विशेष महत्व दिया जाता है, किंतु शादी संबंधी जरूरी बातों, सतर्कता व रिश्तों की मजबूती बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सीख को महत्व नहीं दिया जाता. आजकल रिश्तों के बनने की तुलना में रिश्ते टूटने के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2019 11:42 AM

हमारे समाज में शादी को विशेष महत्व दिया जाता है, किंतु शादी संबंधी जरूरी बातों, सतर्कता व रिश्तों की मजबूती बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सीख को महत्व नहीं दिया जाता. आजकल रिश्तों के बनने की तुलना में रिश्ते टूटने के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि शादी से जुड़े कुछ प्रमुख पहलूओं पर पार्टनर के साथ पूर्व में ही बात कर ली जाये.

-शादी से पहले एक-दूसरे के विचारों और आदतों से परिचित होना जरूरी है. आप दोनों अपनी वैचारिक और व्यावहारिक भिन्नता का सम्मान करते हुए एक साथ जिंदगी बिताने को तैयार हों, तभी रिश्ते में आगे बढ़ें.

-आज के दौर में लड़के और लड़की- दोनों के लिए कैरियर महत्वपूर्ण हैं. इस विषय पर आप दोनों की क्या राय है और किस तरह से आप एक-दूसरे का सहयोग कर सकते हैं, इन बातों की चर्चा भी जरूरी है.

-विवाह पूर्व फैमिली प्लानिंग के बारे में बात करना भी जरूरी है, क्योंकि यह फैसला भविष्य में आपके कैरियर और फाइनेंस दोनों को प्रभावित करेगा.

-लापरवाही भरा रवैया हर रिश्ते में समस्या खड़ी करता है. आपका होनेवाला पार्टनर कितना जिम्मेदार है और इन्हें लेकर कितना गंभीर है, इस बारे में जानना भी जरूरी है.

-बगैर फाइनेंशियल प्लानिंग के शादी तो क्या जिंदगी भी सही से नहीं चल सकती. आप दोनों जॉइंट अकाउंट्स, इंडिपेंडेंट अकाउंट्स, सैलरी, सेविंग्स, घर के खर्च व जिम्मेदारियां, खर्च आदि बातों पर चर्चा जरूर कर लें. कई बार आगे चल कर यही बातें विवाद का कारण बनती हैं.

-शादी के बाद आप अपने मायके को किस तरह से मदद करना चाहती हैं और यह कितना जरूरी है, इस बारे में अपने होने वाले पार्टनर को जरूर स्पष्ट कर दें.

Next Article

Exit mobile version