Anand Mahindra ने ट्वीट किया Pure Veg रेस्टोरेंट का ऐसा Menu, हो रहा Viral
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा अपने ह्यूमर भरे ट्वीट्स की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. यही नहीं, वह सोशल मीडिया पर समाज से जुड़े कई मुद्दों को उठाते रहते हैं और इसके जरिये जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक ‘शुद्ध शाकाहारी’ […]
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा अपने ह्यूमर भरे ट्वीट्स की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. यही नहीं, वह सोशल मीडिया पर समाज से जुड़े कई मुद्दों को उठाते रहते हैं और इसके जरिये जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं.
इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक ‘शुद्ध शाकाहारी’ रेस्टोरेंट का मेन्यू शेयर किया है, जिसमें वेज फिश फ्राई, वेज मटन डोसा, वेज चिकन राइस लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- यह अतुल्य भारत का एक उदाहरण है… शाकाहार, मांसाहार में क्या अंतर है? सब कुछ हमारे दिमाग की उपज है.
An example of how Incredible India really is. For millennia we have known how to harness the power of mind over matter. Veg, Non-Veg, what’s the difference? It’s all in the mind…😄 pic.twitter.com/U1x1LEvij6
— anand mahindra (@anandmahindra) January 5, 2020
इस मेन्यू की तस्वीर को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने पांच जनवरी को शेयर किया था, जिसे अब तक नौ हजार 500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और एक हजार 200 से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है. उनके इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी दे रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- सच में यह हमारे दिमाग पर निर्भर करता है कि हम किस दिशा में सोच रहे हैं.
एक अन्य ट्विटर यूजर ने टिप्पणी की- मलेशिया में यह बहुत आम है. टोफू व्यंजन जो मूलरूप से गैर-शाकाहारी व्यंजनों की तरह दिखते हैं और स्वाद लेते हैं.
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें इस रेस्तरां के मालिक को पुरस्कार देना चाहिए. यह ऐसा है, जैसे आप पेट्रोल संस्करण की कार के नाम के आगे ‘इलेक्ट्रिक’ जोड़कर एक इलेक्ट्रिक कार बना सकते हैं.
एक यूजर ने लिखा- यह सिर्फ भारत में हो सकता है.