दांतों की कैविटी दूर करेगा प्रोटीन

दांतों में होने वाली कैविटी की समस्या को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नये प्रोटीन की खोज की है. यह एक ऐसा प्रोटीन है, जो दांतों की सतह पर एक परत चढ़ा देता है. यह दांतों में मौजूद कैविटी को ठीक करने के साथ दांतों में होने वाली नयी कैविटी को भी होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 5:14 AM

दांतों में होने वाली कैविटी की समस्या को दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नये प्रोटीन की खोज की है. यह एक ऐसा प्रोटीन है, जो दांतों की सतह पर एक परत चढ़ा देता है. यह दांतों में मौजूद कैविटी को ठीक करने के साथ दांतों में होने वाली नयी कैविटी को भी होने से रोकता है.

इस प्रोटीन की मदद से ऐसा पेस्ट या जेल बनाने की भी कोशिश की जा रही है, जिन्हें बड़ी आसानी से और दांतों पर लगाया जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के वैज्ञानिकों के अनुसार, दांतों में होने वाली कैविटी विश्व स्तर पर बेहद व्यापक समस्या है. कैविटी को ड्रिल करवाना और फिर उसे भरवाना, ये पूरी प्रक्रिया और इलाज दर्दनाक हो सकता है. अगर कैविटी का समय पर इलाज न हो तो न सिर्फ दांतों में दर्द और संक्रमण का खतरा रहता है, बल्कि दांत हमेशा के लिए क्षतिग्रस्त भी हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version