World Cancer Day : तंबाकू छोड़ दें, तो 60 % मरीज होंगे कम, जानें कैंसर के लक्षण
पूरी दुनिया में 4 फरवरी का दिन World Cancer Day के नाम से मनाया जाता है. इस बीमारी का नाम सुनकर ही लोग बेचैन हो उठते हैं. इसका कारण बिल्कुल साफ है. यदि कोई इस बीमारी की चपेट में आ जाता है तो उसके घर की माली हालत खराब तो होती ही है, साथ में […]
पूरी दुनिया में 4 फरवरी का दिन World Cancer Day के नाम से मनाया जाता है. इस बीमारी का नाम सुनकर ही लोग बेचैन हो उठते हैं. इसका कारण बिल्कुल साफ है. यदि कोई इस बीमारी की चपेट में आ जाता है तो उसके घर की माली हालत खराब तो होती ही है, साथ में इसका इलाज भी कष्टकारी होता है.
देश में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जितने भी कैंसर के मरीज हैं, उनमें सबसे ज्यादा तंबाकू जनित कैंसर के मरीज हैं. ऐसे मरीजों की कुल संख्या 50-60 फीसदी हैं. अगर लोग तंबाकू मसलन खैनी, सिगरेट, बीड़ी आदि को छोड़ दें, तो 50-60 फीसदी मरीजों की संख्या खुद ही कम हो जायेगी. तंबाकू के कारण ओरल कैंसर, फेफड़ा का कैंसर आम बात हो है. शहर के चर्चित कैंसर विशेषज्ञ व सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के एमडी डॉ विजय प्रताप सिंह से ये बातें प्रभात खबर के नितिश कुमार से साझा की.