फर्स्ट डेट में इन बातों का रखें ख्‍याल

किसी लड़के या लड़की के लिए फर्स्ट डेट काफी मायने रखता है. एक नये इंसान से मिलना जिसके बारे में आपको पता नहीं होता. सामने वाले को पहली मुलाकात में इम्प्रेस करना किसी चुनौती से कम नहीं. इसको लेकर जहां एक ओर एक्‍साइटमेंट रहती है वहीं दूसरी ओर घबराहट भी बनी रहती है. एक नए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2014 5:31 PM

किसी लड़के या लड़की के लिए फर्स्ट डेट काफी मायने रखता है. एक नये इंसान से मिलना जिसके बारे में आपको पता नहीं होता. सामने वाले को पहली मुलाकात में इम्प्रेस करना किसी चुनौती से कम नहीं. इसको लेकर जहां एक ओर एक्‍साइटमेंट रहती है वहीं दूसरी ओर घबराहट भी बनी रहती है. एक नए इंसान से मिलना उसके साथ रोमांस करना और नए रिश्‍ते की प्‍यारी सी शुरूआत सचमुच फर्स्ट डेट एक युवा के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. लड़कों को फर्स्ट डेट में इन बातों का रखना चाहिए ख्‍याल…

ज्यादा बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल नहीं करें

ऐसा प्राय: देखा जाता है कि लड़कियों को इम्प्रेस करने के चक्कर में लड़के ज्यादा बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. यदि आप ज्यादा हार्ड बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बचें. ऐसा देखा गया है कि लड़कियों को लाईट स्प्रे पसंद होता है यदि आप लाईट की जगह हार्ड स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं तो सामने वाले पर गलत प्रभाव पड़ता है.

चिपके हुए कपड़े नहीं पहने

देखा गया है लड़के बॉडी दिखाने के चक्कर में फर्स्ट डेट में शरीर से चिपके कपड़े पहन कर जाते हैं. लड़कियों को बॉडी तो पसंद होता है लेकिन चिपके कपडे उन्हें पसंद नहीं होते. इसलिए फर्स्ट डेट में वैसे कपड़े पहनने चाहिए जो शरीर पर फिट हो.

फर्स्ट डेट में कैसे रंग के कपड़े पहने

कपड़े अपने शरीर के रंग के अनुसार पहनने चाहिए. यदि आप फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो इसका ख्‍याल जरुर रखें. सांवले लड़कों को कभी भी गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. यदि वे ऐसा करते हैं तो उनका चेहरा नहीं खिल पाता. इसलिए उन्हें हल्के रंग के कपड़ों को फर्स्ट डेट के दौरान पहनना चाहिए. उसी प्रकार गोरे लड़कों को डार्क रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

फर्स्ट डेट पर जायें एकांत जगह

देखा गया है कि लड़की को आकर्षित करने के चक्कर में लड़के ज्यादा पैसे खर्च करते हैं और फर्स्ट डेट में वे फिल्‍म या गार्डन में जाते हैं. ऐसा करना आपके डेट को बेमजा कर सकता है. इसलिए डेट के दौरान एकांत जगह जाना चाहिए. शोर गुल से दूर.

Next Article

Exit mobile version