बैग, जो बनाये स्टाइलिश
हर किसी में फैशनेबल दिखने की चाह टीनएज में ही जन्म लेती है. इस उम्र में कपड़े हों या जूते, फैशन को लेकर टीनएजर्स थोड़े सजग हो जाते हैं और अपने पास हर चीज स्टाइलिश रखना चाहते हैं. फिर बैग के मामले में क्यों पीछें रहें! स्कूल जाना हो या कोंचिग या फिर कॉलेज का […]
हर किसी में फैशनेबल दिखने की चाह टीनएज में ही जन्म लेती है. इस उम्र में कपड़े हों या जूते, फैशन को लेकर टीनएजर्स थोड़े सजग हो जाते हैं और अपने पास हर चीज स्टाइलिश रखना चाहते हैं. फिर बैग के मामले में क्यों पीछें रहें! स्कूल जाना हो या कोंचिग या फिर कॉलेज का पहला दिन, बैग तो लेकर जाना ही पड़ता है. इसलिए हम कुछ ऐसे डिजाइनर बैग के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनमें टीन गर्ल्स हों या टीन ब्यॉय, अपनी जरूरत का सामान भी ले जा सकेंगे और स्टाइलिश भी लगेंगे-
क्रोशिया की बुनावट से सजा डेनिम बैग : सामने जेब पर सफेद रंग की कसीदाकारी ने इस डेनिम बैग को और आकर्षक बना दिया है. बाहरी और भीतरी हिस्से में चेन के साथ लगी ब्राउन रंग की पट्टियां बैग को बेहद स्टाइलिश लुक दे रही हैं. इसमें किताबों और लंच बॉक्स के लिए पर्याप्त जगह है.
मल्टी कलर पैस्ले कैनवास बैग : इस पैस्ले प्रिंट कैनवास बैग में टीनएजर्स बेफिक्री के साथ अपनी किताबें ल जा सकते हैं. यह हर किसी पर फबेगा. इस बैग में सामने दो फ्लैप और साइट पॉकेट भी हैं, जिनमें ब्राउन कलर की लेदर पट्टी दी गयी है.
डायमंड प्रिंट बैग : इस बैग को चमकते हुए डायमंड के प्रिंट एकदम अलग बना देते हैं. इस बैग का रंग काला है, जिसके ऊपर सिल्वर कलर के हीरे के आकार का प्रिंट है. साथ ही इसके अंदर है ढेर सारी जगह, जिसमें किताबों के साथ लंच बॉक्स, छाता, पानी का बॉटल आदि भी आसानी कैरी किये जा सकते हैं.
दो जेबों वाला लैदर बैग : प्योर लैदर से बना यह बैग किताबें ले जाने के लिए तो अच्छा है ही. इस बैग में समाने दो छोटे पॉकेट इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के साथ लंच बॉक्स या अन्य जरूरी सामान रखने की जगह भी देते हैं.
लेदर की ही एक डोरी के साथ इसे बंद करने की जगह दी गयी है जिससे बैग के बड़े खाने में कम या ज्यादा जगह बनायी जा सकती है. यह ब्लैक और ब्राउन दोनों रंगों में आकर्षक लगता है.
डोरीवाले हल्के-फुल्के बैग: अलग-अलग प्रिंट में मौजूद डोरीवाले ये बैग बेहद हल्के-फुल्के होते हैं लेकिन म्यूजिक क्लास जाना हो या ट्यूशन कहीं भी आपका साथ निभाने के लिए मुफीद होता है. लुक को भी कूल बनाते हैं.