15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए किन लडकियों में ज्‍यादा होता है सेक्‍सुअल इंटरेस्‍ट

जो युवा लड़कियां स्कूल से भाग जाती हैं और टेस्ट में फेल हो जाती हैं वे वैजाइनल सेक्स में ज्यादा इन्वॉल्व हैं ये बात सामने आई है शोधकर्ता डेवोन जे हेंसल के रिसर्च में. यह हेंसल डे के वीक डे रिपोर्ट में पाया गया है. इसके अलावा सेक्स के दौरान वे कंडोम का इस्तेमाल कम […]

जो युवा लड़कियां स्कूल से भाग जाती हैं और टेस्ट में फेल हो जाती हैं वे वैजाइनल सेक्स में ज्यादा इन्वॉल्व हैं ये बात सामने आई है शोधकर्ता डेवोन जे हेंसल के रिसर्च में. यह हेंसल डे के वीक डे रिपोर्ट में पाया गया है. इसके अलावा सेक्स के दौरान वे कंडोम का इस्तेमाल कम ही करती हैं और उनके सेक्सुअल इमोशंस भी बदलते रहते हैं.

रिसर्च के दौरान यह भी पता चला है कि जिस दिन ये युवा लड़कियां स्कूल से भागती हैं या टेस्ट में फेल होती हैं उस दिन इनमें नकारात्मकता का स्तर हाई हो जाता है, इनका सेक्सुअल इंटरेस्ट और प्यार की भावनाएं अधिक बढ़ जाती हैं.

ऐसा होने से इनमें सकारात्मकता का स्तर भी कम हो जाता है और ये लडकियां सेक्सुअल इंटरेस्ट की ओर जयादा एटरेक्‍ट होती है. वहीं कोई खास निष्कर्ष ना निकलने पर आखिरकार 387 टीनएज गर्ल्स द्वारा लिखी गई 80,000 डायरी इकट्ठी कर एक सर्वे किया गया.

इससे पहले द हेल्‍थ साइट पर प्रकाशित खबर के अनुसार, यूएस इंडियाना यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने टीनेज गर्ल्स के रोजाना आपसी रिलेशनशिप को जांचा. जांच के दौरान यह भी देखा गया कि स्कूल इवेंट्स में हिस्सा लेने वाली लड़कियों का सेक्सुअल बिहेविसर कैसा है?

हेंसल ने अपने शोध में निकले निष्‍कर्ष के आधार पर बताया कि किशोरावस्‍था में रोमांटिक रिलेशनशिप प्राइमरी सोशल फोकस बन जाता है और स्कूल ऐसी जगह भी उपलब्‍ध करवाते हैं जहां युवा लड़कियां अपने पार्टनर से मिल सकें.

हेंसल ने यह भी बताया कि प्राथमिक स्तर पर कई कौशल के अनुरूप जैसे कम्यूनिकेशन, इमोशनल अवेयरनेस और बिहेवियर नियंत्रण युवा लड़कियों के रिलेशनशिप पर प्रभाव डालता है.

ये रिसर्च जनरल ऑफ ऐडोलेसन्ट हेल्‍थ में प्रकाशित हुई थी. नकारात्‍मक स्‍तर हाई हो जाने के कारण लडकियों में सेक्‍सुअल इंटरेस्‍ट की भावना जागती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें