इस नवरात्र दिखें फैशनेबल
नवरात्र आने को है. ऐसे में पूरा बाजार पूजा के लिए तैयार है. पूजा में पारंपरिक लुक के साथ स्टाइलिश दिखना हर कोई चाहता है. आइए जानते हैं, लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में कि क्या है खास इस साल ट्रेड में जो, आपको साल में एक बार आने वाले इस त्योहार में ट्रेंडी लुक दे […]
नवरात्र आने को है. ऐसे में पूरा बाजार पूजा के लिए तैयार है. पूजा में पारंपरिक लुक के साथ स्टाइलिश दिखना हर कोई चाहता है. आइए जानते हैं, लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में कि क्या है खास इस साल ट्रेड में जो, आपको साल में एक बार आने वाले इस त्योहार में ट्रेंडी लुक दे सकता है. इस बार नवरात्र के समय में नये-नये फैशन ट्रेंड की धूम है. अभी बजारों में नेट के कपडों की बहार है. सलवार कमीज, साडियां, ट्रेडी टॉप सभी कुछ नेट के लुक में बजारों में उपलब्ध है.
* महिलाओं के लिए अनारकली और अंब्रेला कट चूडीदार के साथ अभी लेटेस्ट ट्रेंड में छाए हुए हैं. यह कंफर्टेबल होने के साथ-साथ पारंपरिक लुक भी देता है. वहीं पुरुषों के लिए ब्राइट रंगों के कुर्ते के साथ जिसे पारंपरिक रूप से स्टाइलिश साटेन धोती, चूडीदार और जींस के साथ मैच करके पहना जा सकता है.
* कांजीवरम, कोटा, बनारसी, पटोला और चंदेरी साडियां महिलाओं को डांडियां के आयोजन में पहनने के लिए सबसे परुैक्ट आउटफिट हो सकता है. वहीं उनके जोडिदार लेटेस्ट शेरवानी में जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं.
* वेस्टर्न लुक में पारंपरिक दिखना चाहते हैं तो डेनिम के साथ साटिन या सिल्क की सर्ट या कलरफुल कामदार कुर्ती मैच कर सकती हैं.
* डांडिया डांस के लिए पारंपरिक लहंगा चोली और घाघरा महलाओं को आकर्षक लुक प्रदान कर सकता है. वहीं उनके जोडीदार पुरुष खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए पारंपरिक डांडिया के कपडे पहन सकते हैं या फिर कुर्ता पायजामा के साथ कलरफुल पगडी या दुपट्टा मैचिंग कर सकते हैं.
* छोटे काले रंग के ड्रेस महिलाएं पूजा पंडालों में घमते वक्त ट्राई कर सकती है. वहीं पुरुष जींस के साथ टीशर्ट और जैकेट मैचिंग कर सकते हैं.
हमें पूरा भरोसा है कि इस नवरात्र में इन कपडों को ट्राई करके निश्चित ही सबकी नजर आप पर ही टिकी होगी. लेकिन ध्यान दें कि कपडों के अनुसार ही आपकी एक्सेसरीज और फुटवेयर ही हो जो आपके लुक में और भी चार चांद लगा दे.