फैशनबल दिखना है तो ट्राई करें प्रिंटेड ट्राउजर
फैशन और ट्रेंड हमेशा बदलते रहते है. आजकल कॉलेज जाने वाली छात्राएं हों या ऑफिस गोइंग महिलाएं सभी अपने आप को जींस में काफी कंफर्टेबल फील करती हैं. लेकिन आजकल युवा लडकियों की पसंद प्रिंटेड ट्राउजर बनता जा रहा है. अब प्लेन ब्लू, ब्लैक डेनिम का स्थान कलरफुल और प्रिंटेड जींस ले रहा है. हर […]
फैशन और ट्रेंड हमेशा बदलते रहते है. आजकल कॉलेज जाने वाली छात्राएं हों या ऑफिस गोइंग महिलाएं सभी अपने आप को जींस में काफी कंफर्टेबल फील करती हैं. लेकिन आजकल युवा लडकियों की पसंद प्रिंटेड ट्राउजर बनता जा रहा है. अब प्लेन ब्लू, ब्लैक डेनिम का स्थान कलरफुल और प्रिंटेड जींस ले रहा है. हर जगह कॉलेजों में, सडकों पर, मॉल में या फिर बाजारों में लडकियों को प्रिंटेड ट्राउजर में देखा जा सकता है.
ये ट्राउजर अलग-अलग प्रिंटों जैसे फ्लोरल प्रिंट, बॉबी प्रिंट, अर्मी प्रिंट, चेक्स, एनिमल प्रिंट और कई भी तरह के डिजाइनों में बजार में उपलब्ध हैं. ये ट्राउजर अलग-अलग रंगों में भी उपलब्ध हैं. इसके साथ मैचिंग में प्लेन स्ट्रेट टॉप, चेक शर्ट या बलून टॉप पहने जा सकते हैं.
पहनने में काफी आरामदायक और फैशनेबल लुक देने वाले इस ट्राउजर से पुरा बाजार पटा पडा है. कम कीमत में यह काफी स्टाइलिश लुक दे सकता है. इसकी कीमत करीब 600 रुपये से शुरु होकर 1000 तक है. तो क्यों ना फैशनेबल पाने के लिए अबकी बार शापिंग करने जाएं तो एक बार प्रिंटेड ट्राउजर भी ट्राई किया जाए.