15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलते समय के साथ न्यूड योगा का चलन

भारत के ऋषि मुनियों ने हमेशा योग पर जोर दिया है. आज योग न सिर्फ देश बल्कि विदेशों मेंभी प्रचलित हो रहा है. वैसे हमें इस बात पर गर्व हो सकता है कि भारत से शुरू हुई योग यात्रा विदेशों में भी चलन में आ रही है. लेकिन आपको ये जानकर बिल्कुल भी खुशी नहीं […]

भारत के ऋषि मुनियों ने हमेशा योग पर जोर दिया है. आज योग न सिर्फ देश बल्कि विदेशों मेंभी प्रचलित हो रहा है. वैसे हमें इस बात पर गर्व हो सकता है कि भारत से शुरू हुई योग यात्रा विदेशों में भी चलन में आ रही है.

लेकिन आपको ये जानकर बिल्कुल भी खुशी नहीं होगी की भारत का योग विदेशों में पहुंचकर न सिर्फ योगा हो गया है बल्कि इसको करने का तरीका भी बदल गया है. जी हां विदेशों में योगा न्यूड होकर करने का चलन बढ़ रहा है.
न्यूड योगा का चलन यहां व्यवसाय का रूप लेता जा रहा है. यहां कई ऐसे योग सेंटर खोले गए हैं कि जिनमें योगा न्यूड होकर किया जाता है. फिलहाल न्यूड योगा क्लास सिर्फ पुरुषों के लिए है. यहां कई सेंटर ऐसे हैं भी हैं जहां महिलाएं को सिर्फ अंडर गार्मेंट्स में ही योगा कराया जाता है. लेकिन यहां की कई कंपनियां या मॉडल न्यूड योगा के सिंगल वीडियो जारी कर रहे हैं और इसका बड़ा बाजार खडा़ हो रहा है.
इन देशों में अमेरिका कनाडा, यूके, स्पेन, आस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं. योग के इस बदलते रूप को इस तरह भी देखा जा सकता है कि भारत की संस्कृति योगवादी रही है और पश्चिम की भोगवादी इसलिए पश्चिमी देशों ने इसे अपनी भोगवादी और खुली संस्कृति के अनुसार ढाल लिया.
यहीं नहीं न्यूड योग का चलन हॉलीवुड की अभिनेत्रियों में देखा जा रहा है. इन अभिनेत्रियों में जेनिफर लोपेज और रीटा वाटसन का नाम लिया जा सकता है.
कुछ दिन पहले प्लेब्वाय पत्रिका ने अपनी बेवसाइट पर न्यूड योग का वीडियो जारी किया था. इस घटना से विदेशों में रह रहे हिंदुओं की ने कफी ऐतराज जताया था. इस वीडियो में मॉडल और 2007 की प्लेमेट सारा जीन न्यूड होकर योगा कर रहीं हैं.
इन देशों में न्यूड होकर योगा करने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इससे योगा ज्यादा जल्दी असर दिखाता है और इससे सेक्स क्षमता भी बढ़ती है. वैसे भारत में योगा का प्रचार बाबा रामदेव कर रहे हैं. उन्होंने कहा भी है कि योगा के प्रचार के लिए ग्लैमर जरूरी है लेकिन इससे इतना ग्लैमर जुड़ जाएगा ये तो उन्होंने भी नहीं सोचा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें