Loading election data...

डिवाइस जो रखे आपके दिल का खयाल

एक मेडिकल डिवाइस जो बताएगा आपके हृदय में कोइ परेशानी तो नहीं या फिर आपके त्‍वचा में मॉइश्‍चर की कमी तो नहीं हुई. यह एक पांच सेंटीमीटर का चौकार डिवाइस है जिसे सीधे अपनी त्‍वचा पर लगाया जा सकता है. इसे पूरे समय अपनी कलाई पर लगाकार स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली जा सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 2:38 PM

एक मेडिकल डिवाइस जो बताएगा आपके हृदय में कोइ परेशानी तो नहीं या फिर आपके त्‍वचा में मॉइश्‍चर की कमी तो नहीं हुई. यह एक पांच सेंटीमीटर का चौकार डिवाइस है जिसे सीधे अपनी त्‍वचा पर लगाया जा सकता है. इसे पूरे समय अपनी कलाई पर लगाकार स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली जा सकती है.

यह वायरलेस टेक्‍नोलॉजी छोटे-छोटे हजारों लिक्‍विड क्रिसटल का इस्‍तेमाल करता है जो शरीर की गर्मी को सेंस करता है. अगर डिवाइस अपने रंग को बदल लेता है तो इसका मतलब है कि आपको अपने दिल का खयाल रखने की जरुरत है.

नार्थवेस्‍टर्न विश्‍वविद्यालय के वरिष्‍ठ शोधकर्ता योंगगांग के अनुसार यह डिवाइस बेहद पतला और पूरी तरह से आरामदायक है. त्‍वचा के ही रंग की ही तरह दिखने वाले इस डिवाइस में 3600 लिक्विड क्रिस्टल लगे हैं जो आधे मीलीमीटर की लंबाई का है. इसका यह गुण इसे पतला, कोमल और स्‍टैचेबल रूप प्रदान करता है.

यह डिवाइस रक्‍त संचार की गति के अनुसार अपने रंग में बदलाव करता है. जो ‘कार्डियो वस्‍कुलर’ स्‍वास्‍थ्‍य से सीधे तौर पर संबंधित है. इसके साथ ही यह भी जानकारी देता है कि त्‍वचा में मॉइशचर की कमी है क्‍योंकि त्‍वचा के मॉइश्‍चर के कारण भी डिवाइस की थर्मल कंडक्‍टीविटी गुण को प्रभावित करता है.

जब डिवाइस के अंदर का क्रिशटल शरीर के तापमान को सेंस करता है है तो इसका स्‍नैपशॅट डिवाइस के पूरे क्षेत्र पर फैल जाता है और इसका एलगॉरिदम 30 सेकेंड के अंदर हेल्‍थ रिपोर्ट के रूप में दिखने लगता है.

Next Article

Exit mobile version