15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपयोगी हैं इस्‍तेमाल किये हुए टी बैग्‍स

चाय पीना शायद ही किसी को नापसंद हो. इसका खास गुण दिनभर की थकान को दूर करता देता है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस्‍तेमाल कीया हुआ टीबैग भी उतना ही उपयोगी है. अक्‍सर हम चाय बनाने के बाद इस्‍तेमाल किये गए टीबैग को तुरंत डस्‍टबीन में फेंक देते हैं. लेकिन इस्‍तेमाल में आए […]

चाय पीना शायद ही किसी को नापसंद हो. इसका खास गुण दिनभर की थकान को दूर करता देता है. लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस्‍तेमाल कीया हुआ टीबैग भी उतना ही उपयोगी है. अक्‍सर हम चाय बनाने के बाद इस्‍तेमाल किये गए टीबैग को तुरंत डस्‍टबीन में फेंक देते हैं. लेकिन इस्‍तेमाल में आए इस टी बैग्‍स की भी अपनी खास गुण है. चाय की हीलिंग प्रोपर्टी आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए काफी उपयोगी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि पहले से उपयोग की गई टीबैग आपके कई तरह के उपयोग में आ सकती है. आइए जानते हैं चाय के ऐसे ही कुछ छुपे हुए गुण:

– आंखों के लाल होने से बचाव
ज्‍यादा वक्‍त धूप में रहने से या फिर लगातार कंप्‍यूटर के आगे काम करने से आंखों में लाल होने की समस्‍या आने लगती है. थकावट के कारण भी आखों की लाल होने की समस्‍या आम है. ऐसे में इस्‍तेमाल किये गए टीबैग ठंडे पानी में कुछ मिनट के लिए रखकर इसे आखों पर कुछ समय के लिए रखने से आखों की लालीमा काफी हद तक कम हो सकती है. ऐसा करने से आखों को ताजगी और ठंडक मिलती है.
– सनबर्न और एक्‍ने से बचाव
अगर धूप में ज्‍यादा समय तक घूमने से आपको सनबर्न की शिकायत हो रही है तो टीबैग इसके लिए अच्‍छा उपय है. यूज कीये गए टी बैग को सनबर्न वाली जगीह पर कुछ देर के लिए रखें यह उस जगह को ठंडक प्रदान करने के साथ काफी हद तक राहत देगा. इसके अलावा त्‍वचा पर एक्‍ने की समस्‍या होने पर भी टीबैग को कुछ समय तक उस स्‍थान पर रखने से एक्‍ने में राहत मिलती है.
– दर्द मे राहत
मुंह के अंदर अक्‍सर ही दांतो चोट लग जाती है. मुंह के अंदर होने वाले घावों को भी भरने में भी टी बैग काफी मददगार होता है.चाय में पाये जाने वाले कुठ विशेष गुण घावों जल्‍दी भरने में सहायक होता है. कुछ समय के लिए टीबैग को मुंह में रखें यह आपके दर्द में राहत देगा.
– मीट को मैरीनेट करना
नॉन वेज बनाने से पहले उसे मैरीनेट करना अच्‍दा होतरा है. यह मीट के टेस्‍ट को बढा देता है. अलग अलग चीजों के साथ कच्‍चे मांस को मैरीनेट करना इसके स्‍वाद में भिन्‍नता लाता है. पीले सें इस्‍तेमाल कीये गए टीबैग का इस्‍तेमाल भी कच्‍चे मांस को मैरीनेट करने के लिए किया जाता है. यह मांस की कडेपन को कम करने के साथ इका बेहतरीन अरोमा नॉनवेज के स्‍वाद में इजाफा करता है.
– घर की सफाई
इस्‍तेमाल कीये गए टी बैग एपयोग घर की सफाई में भी किया जाता है.चाय का खास गुण घर के गंदे फलोर की सफाई अच्‍छे से कर सकता है. इससे घर में लगे मीररऔर लीनोलियम से बने चीजों कीसफाईभी की जा सकती है.
– कपडे और जूते रहेंगे फ्रेश
इस्‍तेमाल कीए गए टी बैग को सुखाकर रखना अपके कपडों और जूतों के लिए फायदेमंद है. सुखे हुए टी बैग को कपडों के बीच में रखने से कपडों की फ्रेसनेश बरकरार रहती है. चाय का अरोमा कपडों के बीचअच्‍छीखुशबू लाता है. इसके अलावा सूखे हुए टी बैग को दोनों जूतों मे रखने से भी यह जूतों से आने वाली महक को भी कम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें